Murder in Gurugram Man Killed with Axe After Argument During Drinking Session कहासुनी में कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsMurder in Gurugram Man Killed with Axe After Argument During Drinking Session

कहासुनी में कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या

गुरुग्राम के ओल्ड रेलवे रोड पर एक आढ़ती के मुंशी सतीश की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी धर्मेंद्र ने शराब पीने के दौरान सतीश के साथ कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की। पुलिस ने आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 21 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
कहासुनी में कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या

गुरुग्राम। ओल्ड रेलवे रोड पर आढ़ती के मुंशी की गला रेतकर हत्या करने के मामले में अपराध शाखा पालम विहार और सिटी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय धर्मेंद्र निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया सोमवार को वह सतीश उर्फ छंगा के साथ बैठकर शराब पी रहा था,तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी ने कुल्हाड़ी से सतीश पर कई वार कर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया। बुधवार को पुलिस कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई करेगी। पुलिस शिकायत में मनोज ने बताया कि उसका भाई सतीश उर्फ छंगा सुभाष नगर में रहता था।

वह खांडसा मंडी में आढ़त पर मुंशी का काम करता था। वह रोजाना सुबह 5 बजे खांडसा मंडी काम पर जाता था और दोपहर 2 बजे तक घर लौट आता था। 19 मई को सतीश ने अपनी दोपहर में घर लौटा, लेकिन शाम 4 बजे वह अपनी मारुति फ्रॉन्क्स गाड़ी लेकर घर से निकला। रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि सतीश पर ओल्ड रेलवे रोड के पास आरडीएस वाइन शॉप के निकट किसी ने गले पर तेजधार हथियार से वार किया है। लोगों ने उसे लावण्या अस्पताल खांडसा पहुंचाया। मनोज और उनके परिवारजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। मनोज ने बताया कि हमले के समय सतीश की गाड़ी स्टार्ट अवस्था में थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में कुल्हाड़ी से वारकर हत्या को अंजाम दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।