Heavy Rain Causes Waterlogging and Inconvenience in Manouri Village मनौरी चौक पास जलजमाव व कीचड़ से परेशानी, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsHeavy Rain Causes Waterlogging and Inconvenience in Manouri Village

मनौरी चौक पास जलजमाव व कीचड़ से परेशानी

सोनवर्षा राज, संवाददाता। बीते दो दिनों की बारिश से मनौरी गांव में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। मुख्य मार्गों और स्कूलों के पास कीचड़ भरा हुआ है, जिससे बच्चों और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 21 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
मनौरी चौक पास जलजमाव व कीचड़ से परेशानी

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। क्षेत्र में बीते दो दिनों में हुई बारिश से विभिन्न मुख्य मार्ग सहित अन्य सडकों पर जलजमाव होने के कारण आमजन सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जबकि बारिश की वजह से गर्मी से लोगों को राहत मिली है।लेकिन हल्की बूंदाबांदी बारिश में भी नगर पंचायत क्षेत्र के मनौरी गांव में, प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के समीप, हिंदी विद्यालय के समीप सहित मनौरी चौक पर निर्माणाधीन एन एच 107 के वायपास विस्तारीकरण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण मनौरी चौक सहित मनौरी चौक से तिलाबे नदी पर स्थित पुल तक जाने वाली कच्ची सड़क कीचडमय बना हुआ है।जिस

पर लगातार भाडी वाहनों के परिचालन से दोपहिया वाहन चालकों सहित पैदल चलने में हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।सबसे अधिक परेशानी विद्यालय जाने वाले छोटे छोटे बच्चे को होती है।जिसे गोद में उठाना पड़ता है।एक दिन की बारिश के बाद सोनवर्षा राज अतलखा मुख्य मार्ग पर मनौरी गांव में एक सप्ताह जलजमाव कि समस्या बनी रहती है।और पैदल चलने में भी काफी परेशानी होती है।पैदल चलने के समय अगर बगल से चार पहिया वाहनों के आने पर कपडा पूरा कीचड़ से भर जाता है।लेकिन जलजमाव से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा भी आजतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।जिससे आमजनों में नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।