four maharani bus caught fire in gaya ji bihar गया जी में धूं-धूं कर कैसे जल गईं महारनी की 4 बसें, मची अफरातफरी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfour maharani bus caught fire in gaya ji bihar

गया जी में धूं-धूं कर कैसे जल गईं महारनी की 4 बसें, मची अफरातफरी

गया जी में महारानी बसों में आग लगने की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में धूं-धूं कर जलती बसों को साफ देखा जा सकता है। कुछ दूरी पर कुछ लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, गया जीWed, 21 May 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
गया जी में धूं-धूं कर कैसे जल गईं महारनी की 4 बसें, मची अफरातफरी

बिहार के गया जी से बड़ी खबर सामने आई है। गया जी में 4 बसें धूं-धूं कर जल गईं। बताया जा रहा है कि यहां सरकारी बस स्टैंड के पास महारानी बस में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से महारानी की चार बसें जल गईं। एक साथ 4 बसों में आग लगने से वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई। घटना सुबह 3:30 बजे की बताई जा रही है। आग लगने के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। बस स्टैंड में खड़ी बसों में आग कैसे लगी? अभी इसका पता नहीं चल सका है।

बस में आग लगने की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में धूं-धूं कर जलती बसों को साफ देखा जा सकता है। कुछ दूरी पर कुछ लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।

ये भी पढ़ें:बिहार मे 250 से ज्यादा सार्वजनिक वाहन चलाने का प्लान,सरकार ने लोगों से मांगी राय
ये भी पढ़ें:बिहार में कहां भारी बारिश के आसार, गया-कैमूर और रोहतास समेत 11 जिलों में वज्रपात