bihar weather report imd predicts heavy rain in araria purnia thunderbolt in 11 districts बिहार में कहां भारी बारिश के आसार, गया-कैमूर और रोहतास समेत 11 जिलों में वज्रपात; कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbihar weather report imd predicts heavy rain in araria purnia thunderbolt in 11 districts

बिहार में कहां भारी बारिश के आसार, गया-कैमूर और रोहतास समेत 11 जिलों में वज्रपात; कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Bihar Weather Report: तीन जिले अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 21 से 22 मई के बीच पश्चिम और पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर में मेघ गर्जन, वज्रपात एवं तेज हवा की संभावना है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाWed, 21 May 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में कहां भारी बारिश के आसार, गया-कैमूर और रोहतास समेत 11 जिलों में वज्रपात; कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का दो तरह का मिजाज देखने को मिल रहा है। सीमांचल के कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो रही है तो दक्षिण-उत्तर बिहार के कई जिलों उमस भरी गर्मी है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 मई को पूर्वाद्ध तक 11 जिलों पश्चिम और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, गया, रोहतास, औरंगाबाद और नवादा में मेघ गर्जन और वज्रपात के आसार हैं। 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की गति से हवा चलेगी। शेष जिलों में एक या दो जगहों पर भी 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

वहीं तीन जिले अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 21 से 22 मई के बीच पश्चिम और पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर में मेघ गर्जन, वज्रपात एवं तेज हवा की संभावना है। उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में मानसून के बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल हैं। अगले चार से पांच दिनों में मानसून केरल पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें:वार्ड बॉय सस्पेंड, नर्स और हेल्थ मैनेजर को नोटिस; NMCH में चूहा कांड पर ऐक्शन

पटना सहित दक्षिण बिहार में मंगलवार को भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। पटना में चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज के साथ अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना में बुधवार को भी लगभग ऐसी ही स्थिति रहेगी। आंशिक बादलों की वजह से उमस भरी गर्मी लोगों को झेलनी होगी।

राज्यभर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डेहरी में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं,अररिया, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, दरभंगा, पश्चिम चंपारण में वर्षा दर्ज की गई। अररिया के जोकिहाट में सर्वाधिक वर्षा 87.8 मिमी दर्ज की गई। अररिया में 60.6 मिमी, पूर्णिया के रूपौली में 44.8 मिमी , फारबिसगंज में 44.6 मिमी, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 42.4 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 41.8 मिमी, सुपौल के परपतगंज में 39.8 मिमी दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:चिराग पासवान की पार्टी के नेता को पीटा, पीड़ित बोले - रंगदारी मांग रहे थे