इंडो-नेपाल बॉर्डर के ठूठीबारी में बनेगा स्वागत द्वार
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल के ठूठीबारी बार्डर पर स्वागत द्वार बनाया जाएगा। इसके लिए

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल के ठूठीबारी बार्डर पर स्वागत द्वार बनाया जाएगा। इसके लिए डीएम अनुनय झा ने इंडो-नेपाल बार्डर रोड के सहायक अभियंता को निर्देश जारी कर दिया है कि जल्द निर्माण कार्य शुरू कराएं। स्वागत द्वार बनने के बाद ठूठीबारी बार्डर से नेपाल में पर्यटन के साथ-साथ कारोबारी रिश्ते और मजबूत होंगे। जिले की सीमा नेपाल से 84 किमी लंबी जुड़ी है। नेपाल जाने के लिए जिले की सीमा में सोनौली व ठूठीबारी में दो अंतर्राष्ट्रीय प्रवेश द्वार है। इसमें सोनौली विश्व प्रसिद्ध है। ठूठीबारी में करीब दो दशक पहले बने गेट की ऊंचाई सड़क उच्चीकरण के चलते कम हो गई है।
उसमें मालवाहक ट्रक फंस जाते हैं। इस वजह से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा की तरफ से आने वाले माहवाहक ट्रक ठूठीबारी के बजाय लंबी दूरी तय कर सोनौली के रास्ते नेपाल आते-जाते हैं। जबकि सोनौली के साथ ठूठीबारी में भी कस्टम कार्यालय है। आवागमन को बेहतर बनाने के लिए एनएच 730 से महराजगंज नगर के मुख्य चौराहा से ठूठीबारी तक एनएच 730 एस हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इस हाइवे के बन जाने से ठूठीबारी के रास्ते नेपाल में पर्यटन व कारोबार बढ़ेगा। झुलनीपुर बार्डर व जिला मुख्यालय पर भी बन रहा स्वागत द्वार डीएम के निर्देश पर इंडो-नेपाल सीमा के झुलनीपुर बार्डर पर स्वागत द्वार बन चुका है। उसी मॉडल पर जिला मुख्यालय पर भी स्वागत द्वार के निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है। ठूठीबारी में ठूठीबारी-महेशपुर बाईपास इंडो-नेपाल बॉर्डर मार्ग पर स्वागत द्वार बनाया जाएगा। डीएम ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। निर्माणा कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके लिए भूमि कब्जा करते हुए कार्यवाही के लिए सहायक अभियंता इंडो-नेपाल को निर्देशित किया है। ठूठीबारी में भी स्वागत द्वार जिला मुख्यालय व झुलनीपुर जैसे आकार में ही बनाने की बातचीत चल रही है। ठूठीबारी में इंडो-नेपाल बार्डर रोड पर स्वागत द्वार बनाया जाएगा। इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। झुलनीपुर में स्वागत द्वार का निर्माण कराया जा चुका है। जिला मुख्यालय पर निर्माण कार्य चल रहा है। अनुनय झा, डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।