up top news today 21 may latest update weather politics electricity workers protest summer vacation in schools UP Top News Today: शादीशुदा महिला और प्रेमी ने खाया जहर, हादसे में किसान नेता समेत 2 की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup top news today 21 may latest update weather politics electricity workers protest summer vacation in schools

UP Top News Today: शादीशुदा महिला और प्रेमी ने खाया जहर, हादसे में किसान नेता समेत 2 की मौत

लखनऊ के सरोजनीनगर में विवाहिता और उसके कथित प्रेमी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की मौत हो गई। उधर, बिजनौर में एक हादसे में भाकियू अराजनैतिक मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष अंकित निर्वाल और साथी की मौत हो गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: शादीशुदा महिला और प्रेमी ने खाया जहर, हादसे में किसान नेता समेत 2 की मौत

UP Top News Today 21 May 2025: लखनऊ के सरोजनीनगर में विवाहिता और उसके कथित प्रेमी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की मौत हो गई। वहीं, महिला का पति उसे निजी अस्पताल लेकर चला गया। बताया जा रहा है कि चिल्लावां के रहने वाले युवक का प्रेम प्रसंग आजादनगर की रहने वाली महिला से चल रहा था। मंगलवार को युवक भैंस को चारा देने के लिए गया था। काफी देर बाद भी घर नहीं लौटने पर परिवार वाले उसे तलाशते हुए प्लॉट पर पहुंचे। जहां वह बेसुध पड़ा मिला। मुंह से झाग निकल रहा था। उसे भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। इस बीच पता चला कि पास में रहने वाली उसकी शादीशुदा प्रेमिका ने भी जहर खा लिया है।

उधर, बिजनौर के मंडावर रोड पर गांव हमीदपुर के पास एक हादसे में भाकियू अराजनैतिक मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष अंकित निर्वाल और साथी की मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली से चांदपुर के गोहवर निवासी लोग बच्चे का मुंडन कराने हरिद्वार जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में मारे गए लोगों के घर मातम पसरा है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

क्या हुआ जब 48 बरस बाद 103 साल के लखन जेल से हुए रिहा? चेहरे पर क्यों छाई मायूसी

कौशांबी जेल से आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे 103 साल के कैदी की रिहाई हो गई है। बुजुर्ग लखन को, हत्या के मामले में सजा हुई थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर वृद्ध को जेल से रिहा किया गया। जेल प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाया। लखन घर पहुंचे तो उनकी और परिवारवाले दोनों की आंखों में आंसू आ गए।

पुलिस ने सील किया डॉक्टर का सरकारी घर, पत्नी ने लगाया है पोर्न वीडियो का आरोप

संतकबीरनगर में लड़के के साथ पोर्न वीडियो बनाकर इंटरनेट पर बेचने के आरोप में घिरे सीएचसी खलीलाबाद और जिला कारागार अस्पताल के अधीक्षक डॉ वरुणेश दूबे के सरकारी आवास की जांच सोमवार देर रात हुई। मजिस्ट्रेट के साथ पहुंची कोतवाली पुलिस ने आवास का ताला खोला। इस दौरान आरोपी चिकित्सक, उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।

कहां छिपा हैवान? रेप के बाद बच्ची की तड़पा-तड़पा कर की हत्या, तलाश रही पुलिस

बस्ती में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद तड़पा-तड़पा कर हत्या करने वाला हैवान अब तक पकड़ में नहीं आया है। हैवान को बेनकाब कर सामने लाने के लिए बस्ती पुलिस की पांच टीमों ने दिन-रात एक कर दिया है। पुलिस हर संदिग्ध की कुंडली खंगाल रही है। बच्ची संग हुई दरिंदगी की दास्तां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आ चुकी है।

नवरत्न यादव की बहन की शादी में सपाइयों की जुटान, अखिलेश ने भेजा खास तोहफा

अपने भाषणों और हाजिरजवाब बातों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नन्हे नवरत्न की बहन की शादी में पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखने को मिला। नवरत्न के पैतृक गांव महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मल्हनी फुलवरिया गांव में आयोजित इस विवाह समारोह में स्थानीय से लेकर जिले और प्रदेश स्तर के बड़े-बड़े नेता पहुंचे।

नर्स पर थी वार्ड ब्वॉय की बुरी नजर, नाइट ड्यूटी पर कांड; CCTV में कैद वारदात

मेरठ के सरधना क्षेत्र स्थित एक हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स से वार्ड ब्वाय द्वारा छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि नर्स पर लंबे समय से वार्ड ब्वॉय की बुरी नजर थी। वार्ड ब्वॉय मौके की तलाश में था। रविवार को नाइट ड्यूटी पर तैनात नर्स को अकेली पाकर उसने अपने बुरे इरादों को पूरा करने का मंसूबा बना लिया।

यूपी में बिजली महंगी होगी या सस्ती? UPPCL के 30% बढ़ाने के खिलाफ 45% घटाने का जनता प्रस्ताव

यूपी में बिजली महंगी होगी या सस्ती? पावर कॉरपोरेशन द्वारा बिजली दरों में 30% बढ़ोतरी के खिलाफ मंगलवार को नियामक आयोग में बिजली दरों में 40-45% कटौती का जनता प्रस्ताव राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने दाखिल कर दिया है। पावर कॉरपोरेशन के वास्तविक आय-व्यय के आंकड़ों को भी उपभोक्ता परिषद ने चुनौती दी है।

मेरठ सांप कांड: 33 दिन में जांच पूरी, रविता-अमरदीप के खिलाफ चार्जशीट तैयार

मेरठ के बहसूमा में हुए सांप कांड में पुलिस ने हत्यारोपी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप के खिलाफ चार्जशीट सीओ ऑफिस भेज दी है। चार्जशीट को बुधवार को कोर्ट भेजा जाएगा। पुलिस ने रिकार्ड 33 दिन में जांच पूरी कर कार्रवाई की है।

फिट पाए गए पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस भर्ती में शामिल उन अभ्यर्थियों को राहत दी है जो कोर्ट के आदेश पर गठित बोर्ड की दोबारा जांच में शारीरिक दक्षता में फिट पाए गए हैं। इन अभ्यर्थियों को रिक्तियों की उपलब्धता होने पर नियुक्ति देने का आदेश दिया है।

‘मेडले पीआर’ क्या है? यूपी में पोस्टमार्टम और मेडिको लीगल रिपोर्ट का सिस्टम बदला

उत्तर प्रदेश में अब पोस्टमार्टम और मेडिको लीगल रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने इसके लिए नया ऑनलाइन सिस्टम ‘मेडले पीआर’ शुरू किया है। इसी नाम से पोर्टल भी बनाया गया है। डॉक्टर जांच के दौरान ही संबंधित की रिपोर्ट पोर्टल पर ही तैयार करेंगे।

तलाकशुदा महिला के साथ बड़ा धोखा, होटल में रेप के बाद बनाए गंदे फोटो-वीडियो

कानपुर के गोविंदनगर की एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर युवक ने होटल में रेप किया। यौन शोषण के बाद अश्लील फोटो-वीडियो भी बनाए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार हदें पार कीं। पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने इनकार किया। शातिर ने उसके मोबाइल से चैट और संबंधित फोटो-वीडियो डिलीट कर दिए।

लखनऊ में भिखारी गिरोहों पर एक्शन की तैयारी, एआई कैमरों से निगरानी: टीमें तैनात

लखनऊ में भिखारियों के संगठित गिरोह चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। गिरोह के जिला प्रोबेशन के अधिकारियों पर हमले के बाद प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। डीएम ने राजधानी के 19 चौराहों पर संयुक्त टीम को भेजा। अभियान की निगरानी करने के लिए स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी के कंट्रोल रूम पहुंचे।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |