दधि उत्सव के साथ दुबराजपुर गांव में समापन हुई सौलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन
बहरागोड़ा के दुबराजपुर गांव में दधि उत्सव के साथ सौलह प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन हुआ। ग्रामीणों ने अबीर-गुलाल लगाकर उत्सव मनाया और राधा कृष्ण के समक्ष प्रार्थना की। दधि हंडी का पानी छिड़कने...
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बनकाटा पंचायत अंतर्गत दुबराजपुर गांव में दधि उत्सव के साथ सौलह प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन बुधवार हुआ। इस मौके पर ग्रामीणों ने अबीर-गुलाल लगाकर दधि उत्सव मनाया। ग्रामीणों ने कीर्तन मंडप में स्थापित राधा कृष्ण के समक्ष मत्था टेक कर क्षेत्र की सुख शांति व खुशहाली की कामना कर संकीर्तन में भाग लिया। भक्तों ने पुरा गांव में गाजे बाजे के साथ दधि हंडी को लेकर भ्रमण किया। ग्रामीणों का मानना है कि उक्त दधि हंडी का पानी छिड़काव करने से परिवार में सुख शांति तथा समृद्धि बनी रहती है एवं रोग का निवारण होता है।
दोपहर को हजारों भक्तों के बीच खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। इस कीर्तन को सफल बनाने के लिए कमिटी के सदस्य अकाश कुण्डू, समीर गिरि,विश्वजीत गिरि,अनिमेष साव, पिंटू कुण्डू ,अचिंत कुण्डू,प्रबीर कुण्डू,सुशांत गिरि,राहुल कुण्डू आदि समेत कई ग्रामवासियों ने अहम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।