Another station of UP got gift of Vande Bharat going to Ayodhya and Lucknow will be easy यूपी के एक और स्टेशन को मिली वंदेभारत की सौगात, अयोध्या और लखनऊ जाना होगा आसान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAnother station of UP got gift of Vande Bharat going to Ayodhya and Lucknow will be easy

यूपी के एक और स्टेशन को मिली वंदेभारत की सौगात, अयोध्या और लखनऊ जाना होगा आसान

यूपी के एक और स्टेशन को सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की सौगात मिल गई है। बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर भी अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी। इस ट्रेन के यहां रुकने से लोगों को राजधानी लखनऊ, कानपुर और रामकी नगरी अयोध्या आना जाना आसान हो जाएगा।

Yogesh Yadav खुर्जा, संवाददाताWed, 21 May 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के एक और स्टेशन को मिली वंदेभारत की सौगात, अयोध्या और लखनऊ जाना होगा आसान

यूपी के एक और स्टेशन को वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है। अब खुर्जा जंक्शन पर भी वंदे भारत ट्रेन रुकेगी। इसकी जानकारी मिलने पर खुर्जा वासियों में खुशी का माहौल है। अब खुर्जा से लोगों को कानपुर, लखनऊ और अयोध्या जाना आसान होगा। गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि 24 मार्च 2025 को रेल मंत्रालय के लिए खुर्जा जंक्शन पर वंदे भारत के ठहराव का प्रस्ताव भेजा गया था, जिससे यहां के लोगों को अयोध्या और लखनऊ जाना आसान हो सके।

प्रस्ताव में खुर्जा सिटी रेलवे सटेशन का जीर्णोंद्धार कराना, धरपा रेलवे फांटक पर हॉल्ट का निर्माण कराना, दिल्ली लखनऊ शताब्दी का खुर्जा में ठहराव, खुर्जा से हरिद्धार के लिए ट्रेन की व्यवस्था कराना आदि 13 मांगों का प्रस्ताव शामिल था। इसके लिए वह सोमवार को खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, नगरपालिका चेयरमैन पति भगवानदास सिंघल को साथ लेकर रेल मंत्रालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूर्व में दिए गए प्रस्ताव पत्र पर विचार करने का आग्रह किया। जिसके बाद मंत्रालय की ओर से खुर्जा जंक्शन पर वंदे भारत रुकने का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। आगामी कुछ दिनों में ट्रेन का खुर्जा जंक्शन पर ठहराव शुरू हो जाएगा। इसको लेकर खुर्जा के लोगों के बीच खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें:रोपवे निर्माण के बीच मोदी की काशी में मेट्रो चलाने पर फिर मंथन, इस बार बाहरी रूट

वंदे भारत की शुरुआत देश में यूपी के ही वाराणसी रेलवे स्टेशन से हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ससंदीय क्षेत्र को वंदेभारत की सौगात देते हुए दिल्ली तक इसके संचालन की शुरुआत की थी। पहली ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर होते हुए दिल्ली के लिए चलाई गई थी। अब वाराणसी दिल्ली के बीच दो वंदेभारत ट्रेनें चलाई जा रही है। एक सुबह वाराणसी से चलती है तो दूसरी दिल्ली से चलाई जाती है। इसी तरह वापसी में दोनों ट्रेनें दोपहर में दिल्ली और वाराणसी से चलती हैं। इसके अलावा आगरा से वाराणसी के लिए भी वंदेभारत चल रही है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद यहां के लिए भी वंदेभारत शुरू की गई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |