पनकी पुलिस ने माल समेत तीन चोरों को दबोचा
Kanpur News - पनकी पुलिस ने माल समेत तीन चोरों को दबोचा पनकी पुलिस ने माल समेत तीन चोरों को दबोचा

कल्याणपुर। पनकी पुलिस ने सोमवार देर हुई चोरी के मामले में तीन युवकों को माल समेत गिरफ्तार किया। घटना के समय परिवार घर के बाहर खुले में सो रहा था। आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया। पनकी मंदिर टंकी नंबर 32 निवासी हरिओम रविवार रात पत्नी बसंती व दो बच्चों के साथ घर के बाहर सो रहे थे। देर रात घर में दाखिल हुए चोर लगभग एक लाख के गहने व एक लाख 80 हजार रुपये समेत लगभग तीन लाख का माल पार कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन चोरों को पनकी नहर लोहे की पुलिया से धर दबोचा।
पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान शिवली निवासी सुरेश, पनकी बी ब्लॉक के कुलदीप यादव व नया शिवली रोड कल्याणपुर निवासी दीपू यादव बताई है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिह ने बताया, पकड़े गए सुरेश पर लगभग डेढ़ दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।