Firing in cricket tournament in Patna, Mukhiya husband shot 4 bullets 2 spectators injured पटना में क्रिकेट टूर्नामेंट में दनादन फायरिंग, मुखिया पति को मारी 4 गोली; 2 दर्शक भी जख्मी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsFiring in cricket tournament in Patna, Mukhiya husband shot 4 bullets 2 spectators injured

पटना में क्रिकेट टूर्नामेंट में दनादन फायरिंग, मुखिया पति को मारी 4 गोली; 2 दर्शक भी जख्मी

रानीतालाब थाना क्षेत्र के कनपा गांव स्थित खेल मैदान में बीती रात 12.30 बजे के करीब क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के दौरान पुरस्कार वितरण के दौरान गोलीबारी की गई जिसमें अपराधियों नै सैदाबाद पंचायत के मुखिया ममता देवी के पति अंजनी सिंह समेत तीन लोगो को गोली मारकर जख्मी किया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 May 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
पटना में क्रिकेट टूर्नामेंट में दनादन फायरिंग, मुखिया पति को मारी 4 गोली; 2 दर्शक भी जख्मी

बिहार की राजधानी में एक क्रिकेट टूर्मानेंट के दौरान बदमाशों ने दनादन फायरिंग कर दहशत मचा दिया। रानीतालाब थाना क्षेत्र के कनपा गांव स्थित खेल मैदान में बीती रात 12.30 बजे के करीब क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के दौरान पुरस्कार वितरण के दौरान गोलीबारी की गई जिसमें अपराधियों नै सैदाबाद पंचायत के मुखिया ममता देवी के पति अंजनी सिंह समेत तीन लोगो को गोली मारकर जख्मी किया। घायल दर्शकों मे धर्मेंद्र कुमार और राजा शामिल हैं जिन्हें गोली लगी है। बदमाशों ने अंजनी सिंह को 4 गोली मारी। घायलों को इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीती रात पालीगंज अनुमंडल के रानीतलाब थाना परिसर से ठीक पीछे सटे खेल मैदान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। खेल की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह चल रहा था। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया ममता देवी के पति अंजनी कुमार सिंह पहुंचे थे। मैदान में सैंकड़ो लोग दर्शक के रूप में आनंद ले रहे थे। तभी अचानक दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी पहुंचे और फायरिंग करके अफरातफरी मचा ही। अंजनी सिंह को निशाना बनाते हुए फायरिंग खोल दिया जिसमें उन्हें चार गोलियां लगी। हालांक बचने के प्रयास में उनके पैर में गोलियां लगने की बात बताई जा रही है। इसी दौरान धर्मेंद्र और राजा को भी गोली लग गई। तीनों को अस्पताल में आनन फानन में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें:पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदारों से जान का खतरा है, परिवार का दावा

बदमाशों ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इस खूनी वारदात को अंजाम दिया। और उसके बाद हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए। इस गोलीबारी की घटना से आसपास के लोगों में भारी आक्रोश हैं। मुखिया के समर्थकों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए कहा है किअपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।

ये भी पढ़ें:राह चलते कोई लिफ्ट ऑफर करे तो सावधान, मुजफ्फरपुर में बहुत बुरे फंसे बुजुर्ग

गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही रानीतलाब थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में दलबल के साथ मौके पर पहुंची ने मौके से नमूने इक्ठा किए और अस्पताल जाकर घायलों से जानकारी ली। घायल अंजनी कुमार सिंह के भाई पवन कुमार ने बताया कि डेढ़ साल से अपराधी उन्हें टारगेट कर रहे हैं कई बार हत्या की धमकी दी गई और रेकी भी की गई। उनके परिवार ने कई बार पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया और उनपर जानलेवा हमला हो गया।

ये भी पढ़ें:घर में घुस लाठी बरसाने लगे, पुलिसवालों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा
ये भी पढ़ें:जिस ट्रॉली पर 3-4 दिन पड़ी रहती है लाश, उसी पर मरीजों को... SKMCH का खास्ताहाल
ये भी पढ़ें:लापता शख्स की मिट्टी में दबी मिली लाश,मां बोलीं- लव अफेयर में बेटे को मार डाला