आंधी में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से घंटों लेट हुई ट्रेनें
लक्सर, संवाददाता। बुधवार रात में बारिश के साथ तेज आंधी चलने से रेलवे लाइन पर कई जगह पेड़ गिर गए। इसके चलते लक्सर मुरादाबाद रूट पर रात में चलने वाली ट्

बुधवार रात में बारिश के साथ तेज आंधी चलने से रेलवे लाइन पर कई जगह पेड़ गिर गए। इसके चलते लक्सर मुरादाबाद रूट पर रात में चलने वाली ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। आंधी थमने पर रेल कर्मचारियों की कई टीमें गिरे हुए पेड़ों को हटाने में लगाई गई। टीमों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक क्लियर किया। इसके बाद ट्रेनों को चलाया गया। इस दौरान लखनऊ-सहारनपुर सद्भावना एक्सप्रेस, बनारस-दिल्ली महामना एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल, दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस, सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस, मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस, मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर समेत 10 से अधिक गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि बारिश, आंधी के कारण ट्रैक कुछ देर के लिए बाधित हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।