फुटपाथ वैलफेयर एसोसिएशन ने किया सपा जिलाध्यक्ष स्वागत
Moradabad News - फुटपाथ व्यापारी वैलफेयर एसोसिएशन ने सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव का स्वागत किया। अध्यक्ष हवीर्वरहमान ने फुटपाथ व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ मदद मांगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी भुखमरी के कगार पर...

फुटपाथ व्यापारी वैलफेयर एसोसिएशन ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव का स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष हवीर्वरहमान ने फुटपाथ व्यापारियों के उत्पीड़न पर रोक लगाने में मदद करने की मांग की। कहा कि आज फुटपाथ व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है। पुलिस-प्रशासन द्वारा समय-समय पर उत्पीड़न किया जाता है। जिससे उसके व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फुटपाथ व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण तथा उनके उत्पीड़न को रोकने में मदद करेंगे। स्वागत करने वालों में अरशद अली, शमीम वारसी, शरफत,भूर कुरैशी, जहां, उल्ला, हाजी असलम शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।