Bihar Government Launches Special Campaign for Ayushman Card from May 26-28 2025 26 से आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर विशेष अभियान, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBihar Government Launches Special Campaign for Ayushman Card from May 26-28 2025

26 से आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर विशेष अभियान

26 से आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर विशेष अभियान 26 से आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर विशेष अभियान 26 से आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर विशेष अभियान 26

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 23 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
26 से आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर विशेष अभियान

कटिहार, वरीय संवाददाता। बिहार सरकार के अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 26 मई से 28 मई 2025 तक विशेष अभियान के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी, मनेश कुमार मीणा द्वारा अपने कार्यालय वेश्म से जुड़े एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए। मुख्य सचिव बिहार सरकार के द्वारा आदेश दिया गया कि बिहार के सभी जिला पदाधिकारी अपने स्तर पर सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करा कर 26 से 28 मई तक विशेष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित सभी पदाधिकारी गण जुड़े एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया।

साथ ही साथ जिला पदाधिकारी के द्वारा आदेश दिया गया कि जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर सभी संबंधित पदाधिकारी के द्वारा अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारी, डाटा ऑपरेटर, कार्यपालक सहायकों के साथ मिलकर इस विशेष अभियान के माध्यम से आयुष्मान कार्ड लक्ष्य के अनुरूप बनवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया गया की 23 मई यानी कल अपने अधीनस्थ सभी प्रकार के पदाधिकारी, कर्मचारी को आयुष्मान कार्ड का बनवाने से संबंधित मोबाइल के माध्यम से प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं किसी भी व्यक्ति, जो राशन कार्डधारी हो उन सभी का आयुष्मान कार्ड एवं 70 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने का कार्य संपन्न करेंगे। उन्होंने जिला वासियों से विशेष अपील किया कि 26 मई से 28 मई तक विशेष अभियान के तहत जिला, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र, सी.एस.सी. केंद्र, जन वितरण प्रणाली केंद्र एवं अपने मोबाइल के माध्यम से भी खुद आयुष्मान कार्ड बनवाकर 5 लाख रुपये की हेल्थ पॉलिसी प्रति परिवार को प्रत्येक साल लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ-साथ सभी संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि विशेष अभियान को सफल बनाते हुए अधिक से अधिक राशनकार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत करने, सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों एवं सीएससी केद्रों पर मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित बैनर और पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करें। बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त एवं संबंधित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।