Tej Pratap Yadav shares meditation video from Maldives sea huts overwater bungalows मालदीव में समुद्र किनारे शांति खोज रहे तेज प्रताप यादव ने ध्यान लगाया, वीडियो भी बनवाया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTej Pratap Yadav shares meditation video from Maldives sea huts overwater bungalows

मालदीव में समुद्र किनारे शांति खोज रहे तेज प्रताप यादव ने ध्यान लगाया, वीडियो भी बनवाया

लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सात दिन के मालदीव ट्रिप पर गए हैं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 23 May 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
मालदीव में समुद्र किनारे शांति खोज रहे तेज प्रताप यादव ने ध्यान लगाया, वीडियो भी बनवाया

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रकाश यादव विदेश यात्रा पर मालदीव गए हैं जहां से उनका समुद्र किनारे ध्यान लगाने का वीडियो आया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रकाश यादव ने खुद ही यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 मई को तेज प्रताप यादव को 17 मई से 23 मई तक एक सप्ताह के मालदीव ट्रिप पर जाने की इजाजत दी थी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव पर सबकी नजर है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तेज प्रताप को भड़काने और तोड़ने की ताक में भी है।

तेज प्रताप यादव ने मालदीव में समुद्र किनारे बने हट (कुटिया) के बाहर ध्यान लगाने का वीडियो डाला है जिसके बैकग्राउंड में ओम नमः शिवाय का मंत्रोच्चार चल रहा है। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है- “शांति जीवन में जरूरी चीज है। हम लगातार शांति खोजते हैं क्योंकि इसके बिना जीवन में अफरातफरी मच जाती है। ध्यान और आत्मचिंतन से हमें अपनी सोच और भावनाओं की गहरी समझ आती है। इससे अपार खुशी मिलती है और लगता है कि कुछ पूरा हुआ।”

मैंने पायलट की ट्रेनिंग ली है, देश के लिए मेरी जान.., पाकिस्तान से तनाव के बीच क्या बोले तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा है- “बहते पानी की आवाज में अद्भुत ताकत है। ये हमें प्रकृति की स्थिरता की याद दिलाता है और अपनी ऊर्जा को सही तरफ लगाने में मदद कर सकता है। ये हमें खुद से और अपने आसपास की चीजों से तालमेल बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।”

लालू परिवार को तोड़ने की ताक में भाजपा, जीवेश मिश्रा बोले- तेज प्रताप यादव को घर में लड़ना ही होगा

राजनीति की बात करें तो तेज प्रताप यादव इस विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट को छोड़कर वैशाली जिले की महुआ सीट पर नजर लगाए बैठे हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के दौरान तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की सेवा का मौका देने की गुजारिश की थी।