जिला रामरुद्र सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में मेगा स्पोर्ट्स समर कोचिंग कैंप शुरू
बोकारो प्रतिनिधि lजिला रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बोकारो में शुक्रवार को मेगा स्पोर्ट्स समर कोचिंग कैंप का शुभारंभ हुआ। यह ग्रीष्मकालीन खेल प

बोकारो प्रतिनिधि l जिला रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बोकारो में शुक्रवार को मेगा स्पोर्ट्स समर कोचिंग कैंप का शुभारंभ हुआ। यह ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर डॉ. रवि भूषण के मार्गदर्शन में 23 मई से 2 जून तक आयोजित किया जा रहा हैl कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सन्तोष कुमार व उप-प्रधानाचार्य हरे कृष्ण बागभट्ट द्वारा दीप प्रज्वलन वं खिलाड़ियों को प्रेरणास्पद संदेशों के साथ की गई। इस 11 दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बॉक्सिंग और हॉकी जैसे खेलों में विशेष तकनीकी प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।प्रधानाचार्य डॉ. सन्तोष कुमार ने कहाखेल छात्रों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं।
यह शिविर न केवल उनके शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाएगा, बल्कि आत्मविश्वास को बढ़ाएगाl इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने कहा खेल न केवल शरीर को सशक्त बनाते हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व व सहयोग की भावना भी विकसित करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।