Fraud Case Man Duped of 5 2 Lakh Under Marriage Pretense शादी का झांसा देकर पांच लाख हड़पे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFraud Case Man Duped of 5 2 Lakh Under Marriage Pretense

शादी का झांसा देकर पांच लाख हड़पे

पलवल में एक युवक को शादी का झांसा देकर 5 लाख 20 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आठ आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक के पिता को शादी के खर्च के लिए पैसे देने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 23 May 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर पांच लाख हड़पे

पलवल, संवाददाता। युवक को शादी का झांसा देकर पांच लाख 20 हजार रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। हथीन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आठ महिला-पुरुषों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी यशवीर सिंह के अनुसार, स्वामीका गांव निवासी प्रवीन ने दी शिकायत में कहा कि वह 39 वर्ष का है और उसकी अभी शादी नहीं हुई। दो माह पूर्व उनके घर पर गांव का ही निवासी राधे आया और कहने लगा कि आपके बेटे की शादी करा दूं, तो उसके पिता लख्मीचंद ने हां कर ली। जिसके कुछ दिन बाद आरोपी राधे अपने साथ सागर व ऊषा उर्फ सविता को उनके घर उसे व उनके मकान को दिखाने लाया।

जिसके कुछ दिन बाद राधे अपने साथ मंगल नाम के व्यक्ति को लेकर आया और शादी पक्की करके चले गए। करीब 20 दिन पहले राधे ने उसके पिता लख्मीचंद को पलवल उषा के घर लेकर गया, वहां पहले से ऊषा, मंगल व दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। उन्होंने कहा कि लडक़ी के माता-पिता नहीं है, लडक़ी बहुत गरीब है, शादी का दोनों तरफ का खर्चा आपको वहन करना होगा, जिसमें करीब पांच लाख 20 हजार रुपए खर्च होंगे। 27 अप्रैल को आरोपी राधे उनके घर आया और उसके पिता लख्मीचंद से 20 हजार रुपए ऊषा उर्फ सविता के खाते में डलवा दिए और बाद में अगले दिन पांच लाख रुपए नकद उनके घर से आकर ले गया। 28 अप्रैल को उन्हें छाता यूपी में शादी के लिए सामान खरीदने के लिए बुलाया, तो वे दोनों पिता-पुत्र वहां पहुंच गए। वहां पहले से राधे, ऊषा उर्फ सविता, सागर, मंगल, पिंकी व एक अन्य व्यक्ति बैठे हुए मिले। उन्होंने लिविंग रिलेशन का शपथ पत्र पिंकी के साथ के लिए बनवाकर दे दिया और कहा कि शादी बाद में सामाजिक रिति रिवाज से करा देंगे, जब तक लडक़ी के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहे, अभी शादी का समय ठीक नहीं है। शिकायत में कहा है कि उसके बाद पिंकी नाम की लडक़ी को उनके साथ भेज दिया, वे लडक़ी को लेकर स्वामीका गांव आ गए। दो दिन बाद लडक़ी ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे है। पीड़ित की शिकायत पर हथीन थाना पुलिस ने आठ नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।