up weather possibility of storm and rain again lightning may fall from the sky UP Weather: यूपी में मौसम की उथल-पुथल जारी, 61 जिलों में फिर आंधी-बारिश का अलर्ट, गिर सकती है बिजली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup weather possibility of storm and rain again lightning may fall from the sky

UP Weather: यूपी में मौसम की उथल-पुथल जारी, 61 जिलों में फिर आंधी-बारिश का अलर्ट, गिर सकती है बिजली

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के 61 जिलों में बारिश के आसार हैं। 5 दिन यानी 29 मई तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में मौसम की उथल-पुथल जारी, 61 जिलों में फिर आंधी-बारिश का अलर्ट, गिर सकती है बिजली

UP Weather Update : यूपी में मौसम की उथल-पुथल जारी है। आज भी गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के 61 जिलों में बारिश के आसार हैं। अगले 5 दिन यानी 29 मई तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं।

यूपी के तराई और पूर्वी इलाकों में बारिश के चलते तापमान की गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रयागराज, फतेहपुर, कोशांबी, प्रतापगढ़, औरैया, इटावा फरुखाबाद, कन्नौज , कानपुर नगर, कानपुर देहात, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, झांसी, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा में दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट हुई है। प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री झांसी और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री अयोध्या में दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:दीवार फांद ससुराल में घुसा दामाद, पत्नी समेत पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

इन जिलों में बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं के आसार

यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, मथुरा, महाराजगंज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी,सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, हाथरस, कासगंज, एटा, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, बिजनौर, संत रविदास नगर, संतकबीरनगर, बस्ती और कुशीनगर जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं के आसार हैं।

29 मई तक हो जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यूपी में 29 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल गरजने, बिजली चमकने और तेज झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट है।

ये भी पढ़ें:सब्जीवाले की नाक से गले तक भरी सिल्ट, पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की पुष्टि

बदला रहेगा मौसम का मिजाज

पूर्वी यूपी में मौसम के अलग-अलग रंग दिख रहे हैं। गुरुवार को झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार को आसमान अपेक्षाकृत साफ हो गया। बादल छंट गए। दिन चढ़ने के साथ सूरज के तेवर तल्ख हो गए। इससे दिन के तापमान में उछाल दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। आसमान में गहरे काले बादल छाएंगे। गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश की संभावना। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर की तरफ से आ रही हवाएं प्रदेश में पूरवा हवा से टकरा रही हैं। इसके साथ ही एक कम दबाव का क्षेत्र भी मध्य प्रदेश और बिहार में बना हुआ है। अफगानिस्तान से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ में पूर्वी यूपी पर असर डाल रहा है। इससे पूर्वी यूपी में अगले चार दिनों तक गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें:जो दुनिया में हैं ही नहीं उसके नाम बनवा दी बीमा पॉलिसी, क्लेम में खुल गई पोल

27 तक मौसम रहेगा साफ फिर आएगी आंधी-बारिश

वहीं ताजनगरी आगरा में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। ऐसा 27 मई तक होगा। इसके बाद एक बार फिर बदलाव के संकेत हैं। तब तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मामूली बूंदाबांदी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, अब विदेशी पक्षी काकाटेल की मौत

इधर, आसमान साफ होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री कम होकर 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे रात में हल्की नमी का एहसास होगा। मगर निचला तापमान बढ़ने पर रात भी गर्म हो सकती है। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 80 रहा है। यही कारण है कि खुले में निकलने से पसीना आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 29 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी, बारिश हो सकती है। साथ में बिजली गरजने या गिरने की आशंका भी जताई गई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |