son in law entered his in laws house by jumping over the wall at midnight and tried to burn his wife entire family alive आधी रात को दीवार फांदकर ससुराल में घुसा दामाद, पत्नी समेत पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsson in law entered his in laws house by jumping over the wall at midnight and tried to burn his wife entire family alive

आधी रात को दीवार फांदकर ससुराल में घुसा दामाद, पत्नी समेत पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

बरेली के सुभाषनगर की एक कॉलोनी में रहने वाली सुनीता जौहरी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नेहा जौहरी का विवाह दिसंबर 2016 में बीसलपुर रोड पर गणेशपुरम कॉलोनी निवासी बृजेश गुप्ता से हुआ था। शादी के बाद ब्रजेश गुप्ता उनकी बेटी से मारपीट कर परेशान करने लगा और खुदकुशी करने की भी धमकी देता था।

Ajay Singh संवाददाता, बरेलीSat, 24 May 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
आधी रात को दीवार फांदकर ससुराल में घुसा दामाद, पत्नी समेत पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

पत्नी से विवाद के चलते दामाद ने आधी रात के बाद घर में आग लगाकर ससुराल वालों को जिंदा जलाने की कोशिश की। गनीमत रही कि उस रात पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया था, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। सीसीटीवी से घटना की पोल खुलने के बाद आरोपी दामाद के खिलाफ थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सुभाषनगर की बीडीए कॉलोनी में रहने वाली सुनीता जौहरी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नेहा जौहरी का विवाह दिसंबर 2016 में बीसलपुर रोड पर गणेशपुरम कॉलोनी निवासी बृजेश गुप्ता से हुआ था। शादी के बाद ब्रजेश गुप्ता उनकी बेटी से मारपीट कर परेशान करने लगा और खुदकुशी करने की भी धमकी देता था। 12 मार्च को ब्रजेश गुप्ता और उसके परिवार वालों ने नेहा से मारपीट की और दोनों बच्चों को छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। ब्रजेश गुप्ता ने यह भी धमकी दी कि जिस दिन मौका मिलेगा, वह उनके परिवार को आग लगाकर मार देगा। इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो कार्रवाई से बचने के लिए ब्रजेश ने एक बच्चा उनकी बेटी को दे दिया और धमकी दी कि अगर दूसरा बच्चा मांगा तो पूरे परिवार को जलाकर मार देगा।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, अब विदेशी पक्षी काकाटेल की मौत

पड़ोसी ने दी सूचना

सुनीता ने पुलिस को बताया कि घर से धुआं निकलते देखकर पड़ोसी बब्ली शर्मा ने उन्हें फोन से सूचना दी। सुबह छह बजे वह घर पहुंचीं तो देखा कि सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। सीसीटीवी कैमरे में दामाद ब्रजेश हड़बड़ी में वहां से आते-जाते दिखा।

ये भी पढ़ें:सब्जीवाले की नाक से गले तक भरी सिल्ट, पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की पुष्टि

आग लगाने को दीवार फांदकर घुसा आरोपी

सुनीता जौहरी का कहना है कि वह घर में अपनी बेटी नेहा, उसके बच्चे और दूसरी बेटी के परिवार संग रहती हैं। 21 मई की रात छोटी बेटी के यहां सभी गए थे लेकिन ब्रजेश को जानकारी नहीं थी। उसी रात दो बजे दामाद ब्रजेश गुप्ता दीवार कूदकर घर में घुसा और उन लोगों को जिंदा जलाकर मारने की नीयत से आग लगा दी।

क्या बोली पुलिस

इंस्पेक्टर सुभाषनगर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि महिला ने आरोप लगाया है कि दामाद ने उनके घर में आ लगाई है। आरोपी सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |