Delhi mausam strong winds and rain warning in today; air is clear but temperature dropped Delhi Weather: 50 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, बारिश का भी अलर्ट; दिल्ली में आज फिर बिगड़ेगा मौसम, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi mausam strong winds and rain warning in today; air is clear but temperature dropped

Delhi Weather: 50 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, बारिश का भी अलर्ट; दिल्ली में आज फिर बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 07:22 AM
share Share
Follow Us on
Delhi Weather: 50 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, बारिश का भी अलर्ट; दिल्ली में आज फिर बिगड़ेगा मौसम

राजधानी दिल्ली में हल्के बादल और आंधी-बारिश का दौर अभी बना रहेगा। इसके चलते सप्ताहभर तक दिल्लीवालों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत रहेगी। इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को गरज और आकाशीय बिजली कड़कने के साथ हल्की बूंदाबादी होगी। अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

दिल्ली में इस बार मई का मौसम सामान्य से काफी अलग है। जनवरी से अप्रैल तक अधिकतम तापमान लगातार ही सामान्य से ज्यादा बना रहा, लेकिन मई की शुरुआत होते ही मौसम में बदलाव हुआ। नियमित अंतराल पर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण और निम्न हवा के दबाव क्षेत्र के चलते बीच-बीच में आंधी और हल्की बारिश हो रही है। इसके चलते हवा में नमी मौजूद है और तापमान लगातार ही नरम चल रहा है।

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप निकली। हालांकि, मौसम में मौजूद नमी के चलते तापमान में इजाफा नहीं हुआ। इस दौरान सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम है। आर्द्रता का स्तर 78 से 49 फीसदी तक रहा।

मई में लू के आसार नहीं : दिल्ली में मई का महीना आमतौर पर सबसे ज्यादा गर्म रहता है। इस दौरान कई दिन ऐसे रहते हैं, जब लू की स्थिति बनती है। पिछले साल मई में छह दिन ऐसे रहे थे, जब लू की स्थिति बनी थी। इस बार मई एक दिन भी लू नहीं चली है। मौसम विभाग की ओर से 29 मई तक के लिए जारी पूर्वानुमान बताते हैं कि बाकी बचे दिनों में भी लू चलने के आसार नहीं हैं।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 129 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सुबह 8 बजे के लगभग सूचकांक 92 के स्तर पर यानी संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गया था, जो दो महीने बाद पहली बार हुआ था। हालांकि, बाद में एक्यूआई मे हल्की बढ़ोतरी हुई और वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास बना रहने की संभावना है।

ग्रैप एक के प्रावधान हटाए : दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के साथ ही ग्रैप पहले चरण के प्रावधान वापस ले लिए गए हैं। केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की सब कमिटी की शुक्रवार शाम हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया। दो दिन पहले वायु गुणवत्ता तीन दिन खराब रहने पर ग्रैप 1 के प्रावधान लागू किए गए थे।