मजदूर के बेटे का सैनिक स्कूल में होगा प्रवेश
Kushinagar News - कुशीनगर के रविराज खरवार ने एनटीए द्वारा आयोजित आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 9वीं कक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। वह अमेठी सैनिक स्कूल में एडमिशन लेगा। रविराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने...

कुशीनगर। एनटीए द्वारा आयोजित आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में एक मजदूर का बेटा चयनित होकर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नवल एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज का छात्र रविराज खरवार पुत्र अनिरूद्ध खरवार देश स्तर पर सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में 9 वीं कक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। रविराज खरवार का एडमिशन अमेठी सैनिक स्कूल में होगा। रविराज खरवार के पिता मजदूरी करते हैं। रविराज ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, नाना-नानी और गुरूजनों को दिया है। चयन होने पर नवल एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक डॉ. आरएन पांडेय, प्रधानाचार्य भागवत तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, मुन्ना खरवार, डॉ. रामदरश चौहान, सभासद सूर्यनाथ यादव उर्फ संत, दारोगा गोंड, प्रमिला गुप्ता आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।