Karnataka Health Minister Dinesh Gundu Rao Addresses Rising COVID-19 Cases कर्नाटक::::कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKarnataka Health Minister Dinesh Gundu Rao Addresses Rising COVID-19 Cases

कर्नाटक::::कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री

-- कर्नाटक में 35 मामले सामने आए -- आवश्यक सावधानियां बरती जा रहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
कर्नाटक::::कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री

बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों से घबराने की जरूरत नहीं है। कर्नाटक में कोरोना के 35 मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले बेंगलुरु में 32 मामले हैं। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सतर्क है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं। पड़ोसी राज्य केरल में मामलों में वृद्धि का जिक्र करते हुए दिनेश गुंडू राव ने कहा कि वहां जांच बढ़ने से मामलों की संख्या बढ़ सकती है। केंद्र के दिशानिर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि निगरानी पर्याप्त है और विशेष उपायों की कोई आवश्यकता नहीं है।

कोई प्रतिबंध नहीं राव ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 से संबंधित कोई प्रतिबंध नहीं हैं और लोग स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का यह वायरस जेएन-1 का उप-संस्करण हो सकता है। ये सिंगापुर, हांगकांग, मलेशिया जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में पाए गए थे। उन देशों में भी कोई घबराहट नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।