बांका : चाकू मार कर सोनार का छीने गहने
पंजवारा के भेड़ामोड़ नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक सोने-चांदी के व्यापारी बाबूलाल सोनार पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने व्यापारी से सोने-चांदी के जेवर...

पंजवारा । निज प्रतिनिधि पंजवारा- भेड़ामोड़ नेशनल हाईवे 333 ए मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के लौंढ़िया भयहरण स्थान के समीप सबलपुर के सोने चांदी के व्यवसायी बाबूलाल सोनार को बाइक सवार अज्ञात तीन बदमाशों के द्वारा शनिवार को चाकू पेट में मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।साथ ही उसके पास से सोने चांदी के जेवरात छीन लेने की बात बताई जा रही है। घायल स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए बाराहाट अस्पताल ले जाया गया है। जहां से उसकी गंभीर स्थिति देखकर मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि लखपुरा गांव में उसकी सोने चांदी की दुकान है। शनिवार को वह जेवर जेवरात लेकर दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।