Head of Math in Belagavi arrested for allegedly kidnapping and raping minor girl नाबालिग लड़की का अपहरण और फिर कई बार बलात्कार, बेलगावी से मठ प्रमुख गिरफ्तार, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHead of Math in Belagavi arrested for allegedly kidnapping and raping minor girl

नाबालिग लड़की का अपहरण और फिर कई बार बलात्कार, बेलगावी से मठ प्रमुख गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर जा रही थी, तो आरोपी ने उसे लिफ्ट दी। लोकेश्वर स्वामी ने उसका अपहरण कर लिया और 13 मई से 15 मई तक रायचूर व बागलकोट के लॉज में उसके साथ कई बार बलात्कार किया।

Niteesh Kumar भाषाSat, 24 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग लड़की का अपहरण और फिर कई बार बलात्कार, बेलगावी से मठ प्रमुख गिरफ्तार

कर्नाटक के बेलगावी में एक मठ के प्रमुख को नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उसके साथ बार-बार बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि जिले के रायबाग तालुक के मेकाली गांव स्थित राम मंदिर मठ के आरोपी हठयोगी लोकेश्वर स्वामी को अरेस्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता को उसके परिवार की ओर से मठ ले जाया गया था, क्योंकि कुछ रिश्तेदारों ने सुझाव दिया कि स्वामी उसकी बीमारी और अन्य समस्याओं को ठीक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कर्ज के बदले महिला और बच्चों को बनाया बंधक, बेटे की मौत के बाद शव चुपचाप दफनाया
ये भी पढ़ें:'ईडी या मोदी से नहीं डरते', नीति आयोग की बैठक में सीएम के शामिल होने पर उदयनिधि

पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अपराध 13 मई को हुआ। पीड़िता ने बताया कि जब वह एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर जा रही थी, तो आरोपी ने उसे लिफ्ट दी। उसने दावा किया कि लोकेश्वर स्वामी ने अपहरण कर लिया और 13 मई से 15 मई तक रायचूर और बागलकोट के लॉज में उसके साथ कई बार बलात्कार किया। पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि अपराध के बाद उसने उसे महालिंगपुर बस स्टैंड पर छोड़ दिया। घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

पुलिस ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता ने घटना के कुछ दिन बाद अपने पिता को घटना के बारे में बताया। इसके बाद उसके पिता ने उसे इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया, ‘पीड़िता की शिकायत के आधार पर स्वामी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसे लेकर आगे की जांच जारी है।' इस घटना की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है और लोग सख्त ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।