Court Sentences Bike Thief to 7 Years in Prison for Stealing Nine Motorcycles नौ बाइकें चुराने के दोषी को सात साल की कैद, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsCourt Sentences Bike Thief to 7 Years in Prison for Stealing Nine Motorcycles

नौ बाइकें चुराने के दोषी को सात साल की कैद

Fatehpur News - -हुसेनगंज पुलिस ने आरोपी को किया था गिरफ्तार -हुसेनगंज पुलिस ने आरोपी को किया था गिरफ्तार -हुसेनगंज पुलिस ने आरोपी को किया था गिरफ्तार -हुसेनगंज

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 24 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
नौ बाइकें चुराने के दोषी को सात साल की कैद

फतेहपुर। बाइक चोरी के एक मामले में शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबरएक रामकिशोर तृतीय की अदालत ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने नौ बाइकें चुराने वाले दोषी को सात साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना अदा करने का आदेश दिया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता कल्पना पांडेय ने बताया कि पांच मई 2012 को तत्कालीन हुसैनगंज एसओ विपिन कुमार त्रिवेदी ने शाम पहर वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय थाने के रारा गांव निवासी धनंजय यादव को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर राम मनोहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छिपा कर रखी गईं आठ बाइकें बरामद की थी।

आरोपी ने कबूल किया था कि वह इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ से बाइकें चुरा कर कम दाम पर बिक्री करने वाला था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज भेजते हुए कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। सुनवाई के दौरान आधा दर्जन गवाहों ने बयान दर्ज कराया, जिस पर अभियोजन व बचाव पक्ष के वकील जिरह कर अपनी दलीलें पेंश की। प्रस्तुत किए गए साक्ष्य अभियोजन की दलीलों के आधार पर कोर्ट ने आरोपित बाइक चोर धनंजय यादव को घटना को दोषी ठहराते हुए फैसला सुनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।