Muzaffarpur Central School and Residential Institutions Land Allocation for Quality Education झपहां केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Central School and Residential Institutions Land Allocation for Quality Education

झपहां केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित

मुजफ्फरपुर में सीआरपीएफ कैंप परिसर में केंद्रीय विद्यालय के लिए 5 एकड़ 10 डिसमिल जमीन चिन्हित की गई है। डीएम ने भूमि के निबंधन में स्टांप शुल्क में छूट दी है। इसके अलावा, मीनापुर पंचायत में 720 बेड का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 25 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
झपहां केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीआरपीएफ कैंप परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय, झपहां के भवन निर्माण के लिए 5 एकड़ 10 डिसमिल जमीन चिन्हित की गई है। यह जमीन लीज पर ली जानी है। इसके लिए डीएम की की पहल पर निबंधन विभाग ने भूमि की लीज से संबंधित दस्तावेज के पंजीकरण पर स्टांप शुल्क में छूट दिया है। इसके अनुसार डीएम ने भूमि के निबंधन को लेकर निबंधन शुल्क से मुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है। डीएम ने कहा कि जिले में केंद्रीय विद्यालय जैसा प्रतिष्ठित संस्थान से छात्रों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी। इसके अलावा मीनापुर अंचल की मीनापुर पंचायत में 720 बेड का डॉ भीमराव अंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय के भवन को लेकर 4 एकड़ 80 डिसमिल जमीन चिन्हित की गई है।

विभागीय प्रक्रिया पूरी करते ही प्रस्ताव कल्याण विभाग को भेजा जाएगा। वहीं, बोचहां, सकरा, बंदरा, पारू और मोतीपुर में 720 बेड का डॉ भीमराव अंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय के लिए डीएम ने भूमि उपलब्ध करा दी है और टेंडर की प्रक्रिया में है। इसके अतिरिक्त समाज के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के बालक के लिए 720 बेड का विद्यालय कुढ़नी के केरमा में बनाने के लिए 4 एकड़ 99 डिसमिल जमीन चिन्हित कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।