after triple murder in buxar now Contractor shot dead within 24 hours bihar बिहार के बक्सर में ट्रिपल मर्डर के 24 घंटे के अंदर फिर हत्या, ठेकेदार को मार सिर में मारी गोली, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsafter triple murder in buxar now Contractor shot dead within 24 hours bihar

बिहार के बक्सर में ट्रिपल मर्डर के 24 घंटे के अंदर फिर हत्या, ठेकेदार को मार सिर में मारी गोली

बताया जाता है, कि संतोष सिंह औद्योगिक प्रक्षेत्र की कंपनियों में ठेकेदारी करने का काम करता था, तथा बियाड के कार्यालय में दैनिक मजदूर के रूप में भी काम करता था। संतोष सिंह को सुबह में शौच करने के दौरान अपराधियों ने सिर में गोली मार दी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, एक संवाददाता, बक्सरSun, 25 May 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के बक्सर में ट्रिपल मर्डर के 24 घंटे के अंदर फिर हत्या, ठेकेदार को मार सिर में मारी गोली

बिहार में शहर-शहर अपराधी जमकर कहर बरपा रहे हैं। बक्सर जिले के नावानगर औद्योगिक प्रक्षेत्र में अब ठेकेदारी का काम कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बक्सर जिले के अहियापुर गांव में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की निर्मम हत्या के अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे, कि बासुदेवा थाना के देवपुरा टोला गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है। उस ट्रिपल मर्डर की वजह से पहले से ही जिले में पुलिस की किरकिरी हो रही थी। अब एक और हत्या के बाद पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के कटघरे में हैं।

घटना रविवार की सुबह लगभग चार बजे की है। मृतक देवपुरा टोला ( कुशवाहा टोला ) गांव निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र संतोष सिंह ( 42 वर्ष ) है। बताया जाता है, कि संतोष सिंह औद्योगिक प्रक्षेत्र की कंपनियों में ठेकेदारी करने का काम करता था, तथा बियाड के कार्यालय में दैनिक मजदूर के रूप में भी काम करता था। संतोष सिंह को सुबह में शौच करने के दौरान अपराधियों ने सिर में गोली मार दी है। ग्रामीणों ने बताया कि गोली चलने की आवाज किसी ने नहीं सुनी। सुबह पांच बजे के बाद जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजन खोजने लगे।

buxar murder
ये भी पढ़ें:बिहार के बक्सर में खून-खराबा, पांच भाइयों को मारी गोली, 3 की मौत

परिजन खोजते हुए जब गांव के बाहर स्थित ट्यूबवेल पर पहुंचे तो देखा कि बगल के खेत में उसका शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बासुदेवा व नावानगर थाना की पुलिस सहित डीएसपी भी मौके पर पहुंच कर तहकीकात में जुट गए। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सफर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक सामाजिक रूप से काफी लोकप्रिय था। हत्या की घटना की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर स्थानीय विधायक सहित सहित प्रखंड प्रमुख, कई पंचायत के मुखिया, जिला पार्षद व नेता पहुंचे हुए थे। इस घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं पत्नी, पिता व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:विधवा से बनाया अवैध संबंध, गर्भवती हुई तो मां-बेटे ने सिर काट डाला; खौफनाक कांड
ये भी पढ़ें:अब बिहार के पश्चिम चंपारण में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, हालत नाजुक