बोधगया नगर परिषद उपसभापति उपचुनाव को लेकर बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी
बोधगया नगर परिषद क्षेत्र में उपसभापति पद के उपचुनाव की घोषणा से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। यह पद पिछले वर्ष दिसंबर से रिक्त है। पूर्व उपसभापति कौसमी देवी की सदस्यता रद्द होने के कारण यह स्थिति...

बोधगया नगर परिषद क्षेत्र में उपसभापति पद के उपचुनाव की घोषणा होते ही एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता चुनावी समीकरण साधने में जुट गए हैं। बोधगया नगर परिषद में उपसभापति का पद पिछले वर्ष दिसंबर 2024 से रिक्त है। पूर्व उपसभापति कौसमी देवी की सदस्यता राज्य निर्वाचन आयोग ने 17 दिसंबर को रद्द कर दी थी। आयोग ने यह निर्णय 4 अप्रैल 2008 के बाद दो से अधिक संतान होने के शिकायत के आधार पर लिया था। जिसके बाद से उपसभापति का पद खाली चल रहा था। जिसकी पूर्ति के लिए अब उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक नामांकन पत्र 28 मई से 5 जून तक दाखिल होगा। 28 जून को मतदान होगा और 30 जून को मतगणना की जाएगी। उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। इससे बोधगया नगर परिषद द्वारा संचालित विकास कार्यों पर फिलहाल विराम लग गया है। कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि आचार संहिता लागू रहने तक किसी भी प्रकार की नई योजना की घोषणा, शिलान्यास, उद्घाटन या बैठक नहीं की जा सकती है। ऐसे में कई प्रस्तावित कार्य फिलहाल रोक दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।