मारपीट व हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज में पुलिस ने इंदरवा गांव में हत्या के प्रयास मामले में मोहिबुर रहमान उर्फ धनु को गिरफ्तार किया है। वहीं कररिया गांव में चोरी के माल छुपाने के मामले में गोपाल तिवारी को गिरफ्तार किया गया है।...

गोपालगंज। नगर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव में शनिवार की रात छापेमारी कर हत्या के प्रयास मामलें में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी इंदरवा गांव निवासी मोहिबुर रहमान उर्फ धनु है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ---------- चोरी का माल खरीद फरोख्त मामले एक गिरफ्तार गोपालगंज। नगर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कररिया गांव में शनिवार की देर शाम छापेमारी कर चोरी का माल छुपाने व खरीद फरोख्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी थाने के कररिया गांव निवासी गोपाल तिवारी हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2021 में उनके द्वारा चोरी का माल छुपाया गया था। जिस मामलें में नगर थाना कांड संख्या 503/21 दर्ज हुआ था। जिसमें यह चार वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।