सीबीसीएस के प्रथम सेमेस्टर में पोर्टल के माध्यम से नामांकन लेने का निर्णय
पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में नामांकन समिति की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि वोकेशनल कोर्सेस जैसे बीबीए, बीसीए में केवल उन्हीं महाविद्यालयों में नामांकन लिया जाए जिनका एआईसीटीई...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में गठित नामांकन समिति के सदस्यों की बैठक कुलपति की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी उपस्थित नामांकन समिति सदस्यों द्वारा निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत ऐसे सभी महाविद्यालय जहां वोकेशनल कोर्सेस बीबीए, बीसीए और सएनडी संचालित है, केवल उन्हीं महाविद्यालयों में नामांकन लिया जाएजिन्होनें एआईसीटीई से 2025-26 के लिये अप्रूवल लिया है। जिन महाविद्यालयों ने अभी तक एआईसीटीई अप्रूवल का नवीकरण नहीं किया है उन्हें डीएसडब्लू द्वारा निर्देशित किया जाय। विश्वविद्यालय द्वारा एआईसीटीई को पत्र भेजकर पोर्टल खोलने का अनुरोध किया। विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत वोकेशनल संस्थानों की नामांकन प्रक्रिया लंबी चलने के कारण बहुत से विद्यार्थी अन्य संस्थानों में प्रवेश ले रहे है,जिस कारण हमारे संस्थानों में नामांकन कम हो रहा है।
वोकेशनल सस्थानों में नामांकन बढ़ाने के लिये ऐसे संस्थानों को महाविद्यालय स्तर पर नामांकन लिये जाने का निर्णय लिया गया। महाविद्यालय पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आवेदन प्राप्त कर मेरिट के अनुसार नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करेगें। जिसकी सभी सूचना विश्वविद्यालय नामांकन समिति को देनी होगी। मिल्लिया इन्सटीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सत्र 2025-27 में एमबीए एवं एमसीए कोर्स में नामांकन संस्थान स्तर से लिये जाने का निर्णय लिया गया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में स्नातक सत्र 2025-29 सीबीसीएस के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु सदस्यों ने निर्णय लिया कि नामांकन सिर्फ पोर्टल से लिया जाय। जल्द से जल्द नामांकन प्रक्रिया प्रारंभकरने के लिये पोर्टल के नोडल ऑफिसर को निर्देशित किया गया। नामांकन प्रक्रिया में विद्यार्थियों द्वारा किये गये भुगतान प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्श बनाये रखने के लिये जारी पेमेंट गेटवे किसी ऐजेंसी के स्थान पर सिर्फ राष्ट्रीय अथवा बड़े निर्ज बैंक के द्वारा ही किए जाने का निर्णय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।