Motorola का कर्व्ड डिस्प्ले वाला एक और नया फोन, लॉन्च से पहले सामने आया धांसू लुक
मोटोरोला एज 50 जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने फोन के रेंडर्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। यह फोन पंच-होल डिजाइन वाले कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन का डिजाइन पिछले मॉडल से अलग है।
मोटोरोला एक के बाद एक अपने नए फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने हाल में अपनी Edge 60 सीरीज के नए फोन्स को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपनी इसी सीरीज के नए डिवाइस- Motorola Edge 2025 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मोटोरोला के इस फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसी बीच टिपस्टर Evan Blass (@evleaks) ने इसके रेंडर्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

सेंटर पंच-होल के साथ कर्व्ड डिस्प्ले
शेयर किए गए रेंडर्स को देख के कहा जा सकता है कि फोन का डिजाइन काफी हद तक 2024 वाले मॉडल जैसा ही है। रेंडर्स के अनुसार कंपनी इस फोन में सेंटर पंच-होल के साथ कर्व्ड डिस्प्ले देने वाली है। फोन राइट एज पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। जबकि, लेफ्ट साइड में यूजर्स को क्विक बटन देखने को मिलेगा। इस बटन को यूजर किसी खास ऐप या फीचर को ओपन करने के लिए शॉर्टकट के तौर पर सेट कर सकते हैं।
कैमरा सेटअप में दिखेगा बदलाव
फोन के बैक में आपको पिछले मॉडल के मुकाबले एज 2025 में आपको बदला हुआ कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन के रियर में रीडिजाइन्ड एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी फॉक्स लेदर बैक पैनल ऑफर करने वाली है। यह फोन पैंटोन स्टाइल ग्रीन कलर में आएगा। यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि फोन और किन कलर ऑप्शन्स में आएगा। फोन के ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं।
मिल सकता है OLED डिस्प्ले
माना जा रहा है कि यह फोन हाई-रिफ्रेश रेट वाले OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें कंपनी बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर सकती है। फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आ सकता है। फोन में आपको 68W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन 15W की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि यह जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।