₹10 हजार से कम में Samsung का 5G फोन, पूरे छह साल तक मिलते रहेंगे अपडेट
टेक कंपनी सैमसंग का बजट 5G स्मार्टफोन Galaxy M16 5G पर बंपर डिस्काउंट का फायदा Amazon की ओर से दिया जा रहा है। इस डिवाइस की कीमत 10 हजार रुपये के करीब रह गई है।

साउथ कोरियन ब्रैंड Samsung का 5G स्मार्टफोन Galaxy M16 5G ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस में MediaTek प्रोसेसर के साथ बढ़िया परफॉर्मेंस का फायदा दिया जा रहा है और इसे कंपनी 6-जेनरेशन तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स देने वाली है।
सैमसंग डिवाइस के बैक पैनल पर सेगमेंट का बेस्ट ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमे करीब एक दर्जन 5G बैंड्स का सपोर्ट मिल रहा है। 15 प्रतिशत पतले फोन में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है और बजट प्राइस के बावजूद इसमें करीब एक दर्जन 5G बैंड्स का सपोर्ट मिल रहा है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
खास डिस्काउंट पर Samsung 5G फोन
Galaxy M16 5G को खास छूट के बाद 10,749 रुपये कीमत पर Amazon पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस पर चुनिंदा ऑफर्स का फायदा अलग से मिल रहा है और पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए 10,200 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट की वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।
सैमसंग डिवाइस को छूट के बाद तीन कलर ऑप्शंस- ब्लश पिंक, मिंट ग्रीन और थंडर ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Galaxy M16 5G के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी M16 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस ऑफर करता है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है, जो 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं, जबकि सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे यह लंबे समय तक यूज किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, यह Android 15 पर बेस्ड One UI 7 के साथ आता है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।