बर्खास्त रेलवे कर्मी का तिहाड़ से मांगा ब्योरा
Lucknow News - लखनऊ में हजरतगंज सीबीआई दफ्तर में दरोगा वीरेंद्र पर धनुष-बाण से हमले के मामले में पुलिस दिनेश मुर्मु के मुलाकातियों की जांच कर रही है। तिहाड़ और जौनपुर जेल से भी जानकारी मांगी गई है। पुलिस उसके नक्सली...

हिन्दुस्तान फालोअप - जेल रहने के दौरान कौन आता था मिलने? पुलिस इस बिंदु पर भी कर रही जांच - हजरतगंज सीबीआई दफ्तर में घुसकर दरोगा पर धनुष-बाण से हमले का मामला लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। हजरतगंज में नवल किशोर रोड पर सीबीआई दफ्तर में घुसकर गार्ड कमांडर (दरोगा) वीरेंद्र पर धनुष-बाण से हमले के मामले में पुलिस की आरोपित दिनेश मुर्मु पर पैनी नजर है। हजरतगंज पुलिस ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक लखनऊ से बर्खास्त रेलवे कर्मी दिनेश मुर्मु के मुलाकातियों पर नजर रखने और उनका ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए कहा है। साथ ही तिहाड़ और जौनपुर जेल से भी जानकारी मांगी है।
तिहाड़ और जौनपुर जेल में बंद रहने के दौरान उससे मिलने के लिए कौन-कौन लोग आते थे? इसके अलावा बिहार पुलिस से भी दिनेश और उसके परिवारीजन के बारे में ब्योरा मांगा गया है। इसके अलावा पुलिस और खुफिया विभाग के अफसर उसके नक्सली कनेक्शन की तफ्तीश कर रही है। शुक्रवार दोपहर दिनेश ने सीबीआई दफ्तर में घुसकर वीरेंद्र को बाण मारा था। बाण दिनेश के सीने में दायीं ओर धंस गया था। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दिनेश मूल रूप से बिहार के मुंगेर के प्रसन्डी हरकुंडा का रहने वाला था। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि जौनपुर और तिहाड़ जेल के लिए पत्र लिखकर दिनेश के मुलाकातियों का ब्योरा मांगा गया है। निशाने और दबे पांव चलने में माहिर, करता था शिकार : पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि दिनेश मुर्मु निशाने और जंगली इलाके में दबे पांव चलने में माहिर है। इस वजह से दबे पांव चलकर आड़ लेकर शिकार करता था। सीबीआई दफ्तर के वायरल वीडियो में भी वह पंजे के बल दबे पांव चलता दिख रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।