Tragic Motorcycle Accident Claims Life of One Youth in Ratoul रटौल-ढिकौली मार्ग पर बाइक फिसली, युवक की मौत, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTragic Motorcycle Accident Claims Life of One Youth in Ratoul

रटौल-ढिकौली मार्ग पर बाइक फिसली, युवक की मौत

Bagpat News - चांदीनगर, संवाददाता।रटौल-ढिकौली मार्ग पर बाइक फिसली, युवक की मौतरटौल-ढिकौली मार्ग पर बाइक फिसली, युवक की मौतरटौल-ढिकौली मार्ग पर बाइक फिसली, युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 25 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
रटौल-ढिकौली मार्ग पर बाइक फिसली, युवक की मौत

रटौल ढिकौली मार्ग पर गंदे नाले के समीप बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। रटौल निवासी 35 वर्षीय शाहनवाज पुत्र आसू और 55 वर्षीय शाहिद पुत्र करमू किसी कार्य से बाइक से खेकड़ा गए थे। वापस लौटते समय जब वे ढिकौली मार्ग पर नाले के पास पहुंचे, तो उनकी बाइक फिसलकर गिर गई, जिससे दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने हादसा देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को रटौल के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां से उन्हें दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान शाहनवाज की मौत हो गई, जबकि शाहिद की हालत गंभीर बनी हुई है। शाहनवाज की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। कस्बे में शोक का माहौल है और लोग मृतक के घर पहुंचकर सांत्वना व्यक्त कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।