Protest Against JMM s Tribal Code Demonstration Vernad Hansda Claims Deception आदिवासी सेंगेल अभियान ने झामुमो के धरना का किया विरोध, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsProtest Against JMM s Tribal Code Demonstration Vernad Hansda Claims Deception

आदिवासी सेंगेल अभियान ने झामुमो के धरना का किया विरोध

रानेश्वर, प्रतिनिधि।आदिवासी सेंगेल अभियान के संयोजक वर्नाड हांसदा ने जेएमएम के प्रस्तावित धरना प्रदर्शन का पुरजोर विरोध किया है। वर्नाड ने कहा है कि

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 26 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
आदिवासी सेंगेल अभियान ने झामुमो के धरना का किया विरोध

रानेश्वर, प्रतिनिधि। आदिवासी सेंगेल अभियान के संयोजक वर्नाड हांसदा ने जेएमएम के प्रस्तावित धरना प्रदर्शन का पुरजोर विरोध किया है। वर्नाड ने कहा है कि जेएमएम पार्टी का यह धरना प्रदर्शन आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित करने के लिए एक नौटंकी है। जेएमएम पार्टी 27 मई को झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में सरना आदिवासी धर्म कोड को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी। उनका कहना है कि सरना आदिवासी धर्म कोड के बिना जातीय जनगणना नहीं होने देंगे। वर्नाड हांसदा ने आरोप लगाया है कि जेएमएम पार्टी का यह आंदोलन आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित करने के लिए है, क्योंकि जेएमएम पार्टी ने पहले जातीय जनगणना की मांग का समर्थन किया था।

अब वे इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्नाड हांसदा ने कहा है कि जेएमएम पार्टी का यह धरना प्रदर्शन सही नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले इस मांग का समर्थन किया था। अब वे आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित करने के लिए यह नौटंकी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।