सैलरी बढ़ाई नहीं, नौकरी छोड़ने नहीं देते… मुनीम ने लगाई फांसी, जेब में मिला दर्द भरा सुसाइड नोट
सैलरी देते नहीं और नौकरी छोड़ने नहीं दे रहे, यह दर्द भरा सुसाइड नोट लिख कानपुर की एक दुकान पर काम करने वाले मुनीम ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पुलिस ने जांच की और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया तो शख्स की पैंट की जेब में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।

सैलरी देते नहीं और नौकरी छोड़ने नहीं दे रहे, यह दर्द भरा सुसाइड नोट लिख कानपुर की एक दुकान पर काम करने वाले मुनीम ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पुलिस ने जांच की और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया तो शख्स की पैंट की जेब में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उन्होंने दुकान मालिक पर दूसरे कार्य कराए जाने व पेमेंट न देने का आरोप लगाया। हनुमंत विहार क्षेत्र में निर्माण सामग्री की दुकान में मुनीम पद पर कार्यरत 55 वर्षीय दुर्गा प्रसाद द्विवेदी ने रविवार सुबह दुकान पहुंचने के बाद अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा जान दे दी।
बताया जा रहा है कि सुबह अन्य कर्मचारी पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर फंदे से मुनीम को लटका पाकर परजिनों और पुलिस को सूचना दी गई। नौबस्ता वाई वन ब्लॉक निवासी दुर्गा प्रसाद द्विवेदी 12 वर्षों से उस्मानपुर स्थित मौरंग मंडी में मौरंग, गिट्टी का काम करने वाले सस्ता किराया भंडार दुकान में काम कर रहे थे। परिवार में पत्नी सीमा व दो बेटे अमित व सुमित हैं। बेटों के मुताबिक, पिता सुबह जल्दी दुकान जाते थे। रविवार सुबह पांच बजे वह चाय पीने के बाद घर से दुकान जाने के लिए निकल गए।
करीब साढ़े आठ बजे दुकान के कर्मचारियों ने घर पर फोन कर बताया कि पिता की तबीयत खराब है जल्दी दुकान पहुंचो। आनन-फानन में दोनों बेटे मौके पर पहुंचे तो दुर्गा प्रसाद को फंदे से लटका पाया। सांस चलने की आशंका पर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने हैलट ले जाने को कहा। हैलट में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
परेशान होकर मैं जान दे रहा हूं
दुर्गा प्रसाद की जेब से एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला। उन्होंने दुकान मालिक पर आरोप लगाए। बेटों के अनुसार, पन्ने में लिखा था कि मैं मुनीम बन दुकान में आया था कि मौरंग बेचना था, यहां दूसरे काम कराए जाते हैं। समय से सैलरी नहीं देते, पेमेंट भी नहीं बढ़ा रहे हैं। नौकरी छोड़ने भी नहीं देते। इन बातों से परेशान होकर मैं जान दे रहा हूं। हनुमंत विहार एसओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मुनीम के पास से सुसाइड नोट मिला है। फोरेंसिक टीम ने जब्त कर लिया है। जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।