आज से आंदोलन लेकिन उपभोक्ताओं को नहीं होगी बिजली की समस्या
Prayagraj News - प्रयागराज में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि वह जबरन कार्यबहिष्कार का माहौल बना रहा है। समिति ने 26 से 28 मई तक निजीकरण के खिलाफ जागरूकता अभियान...

प्रयागराज। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समिति ने कहा है कि प्रबंधन जबरन कार्यबहिष्कार का माहौल बनाकर प्रदेश पर बिजली संकट थोपना चाहता है। जबकि समिति की ओर से अभी तक कोई हड़ताल नोटिस जारी नहीं किया गया है। संघर्ष समिति ने 26 से 28 मई तक प्रदेश भर में उपभोक्ताओं को साथ लेकर निजीकरण के विरोध में जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही यह भरोसा दिलाया है कि आवश्यक सेवाओं जैसे अस्पताल, रेलवे, जल आपूर्ति आदि को बाधित नहीं किया जाएगा। जल निगम के टैंकरों की तैयारी को भी उन्होंने जनमानस में डर फैलाने की कोशिश बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।