Bodaki metro plan is expected to get approval 2 stations will be on 2.6 KM long route बोड़ाकी मेट्रो प्लान को मंजूरी मिलने की आस, 2.6 KM लंबे रूट पर होंगे ये 2 स्टेशन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsBodaki metro plan is expected to get approval 2 stations will be on 2.6 KM long route

बोड़ाकी मेट्रो प्लान को मंजूरी मिलने की आस, 2.6 KM लंबे रूट पर होंगे ये 2 स्टेशन

ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित नई मेट्रो लाइन को लेकर सोमवार को दिल्ली में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के समक्ष प्रेजेंटेशन होगा। एनएमआरसी के अधिकारी इस रूट की कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। केंद्र सरकार से जल्द इस रूट को मंजूरी मिलने की उम्मीद होगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on
बोड़ाकी मेट्रो प्लान को मंजूरी मिलने की आस, 2.6 KM लंबे रूट पर होंगे ये 2 स्टेशन

ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित नई मेट्रो लाइन को लेकर सोमवार को दिल्ली में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के समक्ष प्रेजेंटेशन होगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के अधिकारी इस रूट की कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। केंद्र सरकार से जल्द इस रूट को मंजूरी मिलने की उम्मीद होगी।

एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि यह मेट्रो ट्रैक एलिवेटेड होगा और इसकी लंबाई 2.6 किलोमीटर होगी। यह जिले में मेट्रो का सबसे छोटा रूट होगा, जो एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा। अभी एक्वा लाइन पर नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चल रही है। अब ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो जाएगी। इस रूट पर जुनपत और बोड़ाकी सिर्फ दो मेट्रो स्टेशन होंगे। बोड़ाकी में बड़ा स्टेशन बनाया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर मेट्रो चलाने में 416 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। डीएमआईसी इस मेट्रो रूट के लिए जमीन उपलब्ध कराएगा। 500 करोड़ रुपये से कम बजट का रूट होने के कारण यह मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक में नहीं जाएगा। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इस रूट के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) डिजाइन कंसल्टेंट की नियुक्ति करेगा। इसके बाद निर्माण शुरू करने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।

जानकारी मांगी : केंद्र सरकार ने सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन तक प्रस्तावित मेट्रो रूट को लेकर फिर कुछ सवाल पूछे हैं। एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि इस रूट से संबंधित दो बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है।

नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने से पहले बसों की पार्किंग बनानी होगी

वहीं, जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक तीन नए रूट पर बसें चलाने में देरी संभव है। संचालन से पहले बसों को खड़ा करने के लिए ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क यानी बस अड्डा विकसित करना होगा। बस अड्डा विकसित करने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिलाधिकारी जल्द ही बैठक कर बस अड्डे के लिए जगह चिह्नित करेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने पिछले महीने नोएडा एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक तीन नए बस रूट निधारित किए थे। इन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी भी दे थी। इनमें सबसे प्रमुख एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक को जोड़ने वाला रूट है। इस 42 किमी लंबे बस रूट का लाभ विशेष तौर पर क्षेत्र के स्थानीय लोगों के साथ एयरपोर्ट जाने वाले यात्री को मिलेगा, उन्हें ग्रेनो पहुंचने में आसानी होगी।