आरपीएफ ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ किया चेकिंग
Chandauli News - आरपीएफ ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ किया चेकिंग आरपीएफ ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ किया चेकिंग आरपीएफ ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ किया चेकिंग आरपीएफ ने डॉ

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर रविवार की शाम रेलवे सुरक्षा बल ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान यात्रियों का सामान चेक किया गया। इस क्रम में जवान स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो और स्टेशन परिसर में चेकिंग किया। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के निर्देश पर रविवार की शाम आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत के अगुवाई में डॉग स्क्वायड टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन के प्लेटफार्मो, यात्री हाल, स्टेशन परिसर के साथ ही जंक्शन के आसपास यार्ड में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान प्लेटफार्म पर प्रतीक्षारत या ट्रेनों में सवार यात्रियों का सामान चेक किया गया।
अभियान में उप निरीक्षक अर्चना मीणा, सहायक उप निरीक्षक मिथिलेश सिंह, शिवशंकर सिंह यादव, भूपेंद्र यादव, अशोक यादव आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।