Police Arrest Four Including Juvenile for Temple Theft in Narhki बाल अपचारी सहित चार चोर पकड़े, चोरी का सामान बरामद, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Arrest Four Including Juvenile for Temple Theft in Narhki

बाल अपचारी सहित चार चोर पकड़े, चोरी का सामान बरामद

Firozabad News - नारखी पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले बाल अपचारी समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान, पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें पीतल के कलश, बैटरी, इनवर्टर और अन्य सामान शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 26 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
बाल अपचारी सहित चार चोर पकड़े, चोरी का सामान बरामद

थाना नारखी पुलिस ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बाल अपचारी सहित 04 अभियुक्तों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल बरामद किया है। निरीक्षक अपराध दिनेश कुमार वर्मा थाना नारखी ने पुलिस बल के साथ में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बाल अपचारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अमन पुत्र मोहम्मद जाकिर निवासी अब्बास नगर थाना रामगढ़, नाजिम पुत्र ग्यास मौहम्मद निवासी अब्बास नगर, मो. शाकिर पुत्र कोतवाल शाह निवासी अब्बास नगर थाना रामगढ़ तथा बाल अपचारी को पकड़ा है। चोरों के पास से पुलिस ने सात छोटे बडे पीतल के कलश ,पांच बैटरी छोटी बड़ी ,दो इनवर्टर, एक स्टार्टर, एक स्टेप्लाइजर, दो भगौना छोटे बडे , एक सिलेन्डर, एक हथौडी, एक सुम्मी (छेनी), एक प्लास, एक आरी का ब्लेड साबुत,एक बेल्चा, एक चाबी का गुच्छा व एक पेचकस बरामद किया।

थाना प्रभारी ने बतायाअभियुक्तो ने 24 फरवरी को को थाना टूंडला क्षेत्र के ग्राम रुधऊ मुस्तकिल से एक बैटरी, 27 अप्रैल को थाना खैरगढ़ क्षेत्र के ग्राम लेजम खैय्यातान व 10 मई की रात थाना खैरगढ क्षेत्र के ही ग्राम लालई में चोरी करना स्वीकारा है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 313, 317(5) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।