Decision Future sub inspector Rajasthan Today High Court Hearing SI Recruitment Scheduled today राजस्थान में थानेदारों के भविष्य का आज होगा फैसला ! SI भर्ती पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरDecision Future sub inspector Rajasthan Today High Court Hearing SI Recruitment Scheduled today

राजस्थान में थानेदारों के भविष्य का आज होगा फैसला ! SI भर्ती पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई

राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज (सोमवार) का दिन बेहद अहम है। इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है,

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 26 May 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में थानेदारों के भविष्य का आज होगा फैसला ! SI भर्ती पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई

राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज (सोमवार) का दिन बेहद अहम है। इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, जहां राज्य सरकार की ओर से इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने या बरकरार रखने पर विचार के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक और उसके निर्णय की जानकारी कोर्ट को दी जाएगी। इस सुनवाई से तय होगा कि लाखों अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिरता है या उन्हें आगे की प्रक्रिया का रास्ता मिलता है।

राज्य सरकार ने पिछली सुनवाई में कोर्ट से समय मांगा था ताकि मंत्रिमंडलीय समिति इस मामले पर पुनर्विचार कर सके। कोर्ट ने इस पर सहमति जताते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह निर्णय लेकर अगली सुनवाई में उसे प्रस्तुत करे। इसके बाद 20 मई को मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पहले की सिफारिशों पर नई परिस्थितियों के आधार पर दोबारा विचार किया गया। अब देखना होगा कि समिति ने परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की है या नहीं।

इस बीच इस मामले को लेकर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी गहमागहमी तेज हो गई है। रविवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में बड़ी रैली निकाली और एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को दोहराया। रैली में हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। आंदोलन को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया और राज्य सरकार की ओर से जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ तथा जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम को रैली स्थल पर भेजा गया ताकि प्रदर्शनकारियों से संवाद किया जा सके।

बता दें कि सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर भ्रष्टाचार और धांधली के आरोप लंबे समय से लगते आ रहे हैं। परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ कई याचिकाएं हाईकोर्ट में लंबित हैं, जिनमें निष्पक्ष जांच और परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है। युवाओं में इस मुद्दे को लेकर भारी आक्रोश है, वहीं परीक्षा देने वाले कई अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द न करने की भी मांग कर रहे हैं।

अब सभी की निगाहें राजस्थान हाईकोर्ट की आज होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं। सरकार का पक्ष और मंत्रिमंडलीय समिति की सिफारिशें यह तय करेंगी कि इस बहुप्रतीक्षित परीक्षा का भविष्य क्या होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।