मझियाइंडीह गांव में पांच दिन से बिजली आपूर्ति बाधित
जामा, प्रतिनिधि।प्रखंड के बारापलासी फीडर के हेठ मझियाइंडीह गांव में बीते पांच दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता को दूरभाष द

जामा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बारापलासी फीडर के हेठ मझियाइंडीह गांव में बीते पांच दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता को दूरभाष द्वारा सूचना देने के बावजूद भी अबतक बिजली आपूर्ति विभाग द्वारा बहाल नहीं की गई है। स्थानीय बिजली मिस्त्री मोबाइल बंद किए हुए हैं। बीते चार पांच दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त है। लोग अंधेरे में जीने को विवश हैं। उमस भरी गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। इधर छोटे छोटे विषैले जीव जंतुओं के डर से लोग सहमे हुए हैं। बिजली विभाग की व्यवस्था इतनी लचर है कि मिस्त्री और जेई में कोई तालमेल दिखाई नहीं देता है।
रविवार को जब इस विषय में पुनः जेई से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद पाया गया। इधर इसे लेकर उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।