Power Outage in Majhiyandih Village for Five Days Residents Frustrated मझियाइंडीह गांव में पांच दिन से बिजली आपूर्ति बाधित, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsPower Outage in Majhiyandih Village for Five Days Residents Frustrated

मझियाइंडीह गांव में पांच दिन से बिजली आपूर्ति बाधित

जामा, प्रतिनिधि।प्रखंड के बारापलासी फीडर के हेठ मझियाइंडीह गांव में बीते पांच दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता को दूरभाष द

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 26 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
मझियाइंडीह गांव में पांच दिन से बिजली आपूर्ति बाधित

जामा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बारापलासी फीडर के हेठ मझियाइंडीह गांव में बीते पांच दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता को दूरभाष द्वारा सूचना देने के बावजूद भी अबतक बिजली आपूर्ति विभाग द्वारा बहाल नहीं की गई है। स्थानीय बिजली मिस्त्री मोबाइल बंद किए हुए हैं। बीते चार पांच दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त है। लोग अंधेरे में जीने को विवश हैं। उमस भरी गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। इधर छोटे छोटे विषैले जीव जंतुओं के डर से लोग सहमे हुए हैं। बिजली विभाग की व्यवस्था इतनी लचर है कि मिस्त्री और जेई में कोई तालमेल दिखाई नहीं देता है।

रविवार को जब इस विषय में पुनः जेई से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद पाया गया। इधर इसे लेकर उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।