55 करोड़ से बड़गांव से सीमा तक बनेगी सड़क
बेतिया में 55 करोड़ की लागत से छोटकी पट्टी बड़गांव से कदमहवा होते हुए खैरपोखरा बरवा बैराटी सड़क का निर्माण होगा। इस सड़क से एनएच 727ए और भारत-नेपाल बॉर्डर की सीधी कनेक्टिविटी होगी, जिससे पर्यटन और...

बेतिया। बेतिया-बगहा एनएच 727ए के छोटकी पट्टी बड़गांव से कदमहवा होते हुए खैरपोखरा बरवा बैराटी सड़क का लगभग 55 करोड़ से निर्माण होगा। इसमें सड़का का चौड़ीकरण और ऊंचीकरण शामिल है। सड़क निर्माण होने से एनएच 727ए से वाल्मीकिनगर किशनगंज भारत-नेपाल बॉर्डर सड़क की सीधी कनेक्टिविटी होगी। पथ के निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण की स्वीकृति मंत्रिमंडल से मिल गई है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद निविदा की प्रक्रिया जारी होगी। निविदा फाइनल होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से उत्तर प्रदेश का सीधा जुड़ाव वाल्मीकिनगर किशनगंज भारत नेपाल बॉर्डर सड़क से हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश और पश्चिम चंपारण जिले का नेपाल से सीधा जुड़ाव भी होगा। सड़क निर्माण होने से पर्यटन का विकास होगा। पर्यटन का विकास होने से रोजगार का सृजन होगा। रोजगार सृजन होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। दो लाख की आबादी को होगा फायदा : एनएच 727ए छोटकीपट्टी बड़गांव से कदमहवा होते हुए खैरपोखरा बरवा बैराटी सड़क के भारत नेपाल सीमा बॉर्डर सड़क से जुड़ जाने से दो लाख की आबादी को फायदा होगा। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गन्ने की खेती होती है। गन्ना किसानों को शुगर मिलों में गन्ने की आपूर्ति में समय और ईंधन की बचत होगी। इससे बगहा एक प्रखंड के लगभग एक दर्जन पंचायतों को फायदा होगा। और यहां के लोगों का सीधा जुड़ाव वाल्मीकिनगर से लेकर किशनगंज तक हो जाएगा। सड़क चौड़ीकरण होने से आवागमन की सुविधा आसान होगी। वही सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सामरिक दृष्टिकोण से भी इस सड़क की महत्ता बढ़ जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।