विधायक ने मोटर मार्ग का किया लोकार्पण
भीमताल में विधायक राम सिंह कैड़ा ने खनस्यूं मार्केट से पतलोट तक के मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य रविवार को शुरू किया। यह मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त था, जिससे ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़...

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने रविवार को खनस्यूं मार्केट साल झडगांव से पतलोट तक हुए मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया। विधायक कैड़ा ने बताया यह मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त बना हुआ था। मार्ग पर गड्ढे होने से दुर्घटना होने की आशंका थी। वहीं मार्ग पर धूल होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कहा कि किसानों को अपने उत्पाद सड़क तक लाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए डामरीकरण के लिए शासन से 1 करोड़ 65 लाख की स्वीकृति कराई गई। निर्माण कार्य पूरा होने पर रविवार को मार्ग का लोकार्पण किया गया।
इस दौरान स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।