फ्लाईओवर पर बाइक डिवाइडर से टकराई, छात्रा की मौत
Lucknow News - पिकप ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बीटेक छात्रा अंजलि (21) की मौत हो गई। उसका साथी शुभम घायल हो गया। परिवार ने शुभम से पूछताछ की मांग की है, क्योंकि अंजलि का फोन हादसे के बाद...

पिकप ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में बीटेक छात्रा अंजलि (21) की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा साथी घायल हो गया। परिवार वालों ने दोस्त से पूछताछ की मांग की है। उनका आरोप है कि पहले दोस्त से बातचीत हुई थी। अंजलि की मौत के बाद से उसका फोन बंद है। मूलरूप से बिहार में सीवान के अल्लापुर निवासी किसान रवि शेखर सिंह के मुताबिक बेटी अंजलि (21) बीबीडी विश्वविद्यालय से बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। वह हुसड़िया चौराहे के पास गर्ल्स पीजी हॉस्टल में रहती थी। सीवान का ही शुभम पाठक भी लखनऊ में रहकर कोचिंग कर रहा है।
उसकी अंजलि से दोस्ती थी। शुक्रवार रात में अंजलि और शुभम बाइक से कहीं गए थे। रात करीब एक बजे वे 1090 चौराहे की तरफ से लौट रहे थे। पिकप पुल पर पहुंचे थे तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। अंजिलि का सिर ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा गया। वहीं, शुभम घिसटता हुआ कुछ दूर चला गया। सूचना पर पहुंचे शुभम के साथी दोनों को लोहिया अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, दोस्त वहां से दोनों को आईटी चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। शनिवार दोपहर बाद पहुंचे रवि शेखर बेटी को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले गए। वहां अंजलि की मौत हो गई। पिता का आरोप है कि अंजलि के फोन में किसी तरह का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह के मुताबिक, इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हेलमेट से बच गई युवक की जान अंजली के भाई आदित्य ने बताया कि हादसे के समय शुभम ने हेलमेट पहन रखा था। टक्कर के बाद वह बाइक समेत कुछ दूर घिसटता चला गया। हेलमेट पहने होने से शुभम के सिर में चोट नहीं आई। वहीं, हेलमेट न पहने होने से बाइक पर पीछे बैठी अंजलि का सिर फट गया। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले में शुभम से पूछताछ की जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।