Train Delays Surge in Gorakhpur Punctuality Drops to 70 लड़खड़ाई पंक्चुअल्टी, साढ़े चार घंटे देर से पहुंची गोरखधाम, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTrain Delays Surge in Gorakhpur Punctuality Drops to 70

लड़खड़ाई पंक्चुअल्टी, साढ़े चार घंटे देर से पहुंची गोरखधाम

Gorakhpur News - गोरखपुर में ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है। गोरखधाम एक्सप्रेस चार घंटे, अवध एक्सप्रेस छह घंटे और संपर्कक्रांति एक्सप्रेस पांच घंटे लेट हुई। यात्रियों को इस देरी के कारण काफी असुविधा का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 26 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
लड़खड़ाई पंक्चुअल्टी, साढ़े चार घंटे देर से पहुंची गोरखधाम

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला लगातार जारी है। आलम यह है कि पंक्चुअल्टी 86 से गिरकर 70 फीसदी पर आ गई है। शनिवार की तरह रविवार को भी गोरखधाम लेट रही। ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चार घंटे लेट होकर 2.40 बजे गोरखपुर पहुंची। वहीं दरभंगा से गोरखपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली सम्पर्कक्रांति एक्स्प्रेस भी पांच घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। जबकि बरौनी से चलकर गोरखपुर हुए बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस भी छह घंटे की देरी से रात 11.30 बजे गोरखपुर आई। ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्रियों को चाय-पानी को लेकर काफी असुविधा हुई।

ट्रेनों की इस लेटलतीफी की वजह से यात्री रास्ते में खूब परेशान हुए। छोटे-छोटे और आउटर स्टेशनों पर ट्रेनों के खड़े हो जाने की वजह से लोगों को खुद दिक्कत हुई। वहीं दूसरी ओर गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री भी बेहाल हो गए। लगभग सभी प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भीड़ लग गई। गोरखधाम एक्सप्रेस से गोरखपुर आ रहे बीएन सिंह ने बताया कि वे शुगर के मरीज हैं। 12 बजे भोजन करना होता है, लेकिन साढ़े चार घंटे लेट हो जाने की वजह से वे समय पर भोजन नहीं कर सके। बिहार संपर्क क्रांति के यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार दिल्ली जाने के लिए जंक्शन पर पहुंचे यात्रियों को संपर्कक्रांति के लिए पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस कदर लेट-लतीफी के चलते यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही खाने-पीने का प्रबंध करना पड़ा। संपर्कक्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 3.50 बजे की बजाय रात 9.15 बजे गोरखपुर जंक्शन पर पहुंची। जानिए क्या है ट्रेनों की पंक्चुअल्टी अगर 24 घंटे में 100 ट्रेनें चल रही हैं और उसमें 70 ट्रेनें राइट टाइम हैं तो उस स्टेशन या मुख्यालय की पंक्चुअल्टी 70 फीसदी है। ये रोजाना बढ़ता या घटता रहता है। प्रमुख ट्रेनें जो लेट हुईं गोरखधाम एक्सप्रेस 4.30 घंटा अवध एक्सप्रेस 6 घंटा बाघ एक्सप्रेस 1 घंटा संपर्कक्रांति 5 घंटा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।