Youth Employment Initiative Meeting Held in Chilbila Village युवाओं को रोजगार के बारे में दी गई जानकारी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsYouth Employment Initiative Meeting Held in Chilbila Village

युवाओं को रोजगार के बारे में दी गई जानकारी

Gangapar News - स्वरोजगार प्रेरणा कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को रोजगार के बारे में दी गई जानकारी मेजा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्वरोजगार देने के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 26 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं को रोजगार के बारे में दी गई जानकारी

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए तहसील क्षेत्र के चिलबिला गॉव में बैठक आयोजित की गई। भाजपा नेता नरेन्द्र शुक्ल के आवास पर आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गॉवों के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे, स्वरोजगार प्रेरणा कार्यक्रम में पहुंचे, एमएसएमई के सलाहकार सीएस अरोड़ा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए योजनाओं का किस प्रकार से लाभ लिया जाय इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित रहे उद्यमी अजय मिश्र ने भी अपना विचार रखते हुए युवाओं को स्वरोजगार कैसे मिल सकता है, इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर उपस्थित रहे भाजपा नेता नरेन्द्र शुक्ल ने युवाओं को स्वरोजगार पर जानकारी देने पहुंचे दोनों अधिकारियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में विपिन तिवारी, विनय शुक्ला, दिनेश तिवारी, विष्णु शुक्ल, इंस्पेक्टर तिवारी, विवेकानंद तिवारी, अनूप शुक्ला, धु्रव शुक्ला, रमेश यादव, आफताब शेख, दीपचन्द्र केशवानी, डब्बू तिवारी, रामराज यादव, कुलदीप केशरी, विनय कुमार प्रजापति, रमेश कुमार प्रजापति सहित कई युवा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।