Illegal Encroachment on Government Land in Pachuwadun BJP Leaders Raise Concerns ग्राम समाज की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर भाजपा नेता ने उठाए सवाल, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsIllegal Encroachment on Government Land in Pachuwadun BJP Leaders Raise Concerns

ग्राम समाज की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर भाजपा नेता ने उठाए सवाल

-पछुवादून के कंडी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर की जा रही अवैध प्लॉटिंगध प्लॉटिंग -भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, प्लॉटिंग के नाम पर सरकारी जमीन को किया ज

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 26 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम समाज की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर भाजपा नेता ने उठाए सवाल

पछुवादून में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण पर रोक नहीं लग पा रही है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही गांवों में भी माफिया की नजर ग्राम समाज की जमीनों पर लगी हुई है। पछुवादुन के दूरस्थ ग्रामीण कंडी क्षेत्र के ढलानी गांव में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भाजपा नेताओं ने ही सवाल उठाए हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि सहसपुर विधानसभा के ग्राम ढलानी में बाहरी लोगों द्वारा प्लाटिंग के नाम पर सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। यहां तक कि प्लाटिंग करने वाले लोग ग्रामीण रास्तों को भी प्रभावित कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्लाटिंग के आड़े आ रहे संरक्षित प्रजाति के पेड़ों को भी साफ कर दिया गया है।

विरोध करने पर उल्टा बाहरी लोगों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कंडी क्षेत्र के ढलानी गांव के दौरे के वक्त उनके सामने ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण की समस्या को रखा। बताया कि प्लाटिंग की आड़ में ग्राम समाज की भूमि को लगातार खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। बिना किसी अनुमति के जेसीबी मशीन से पहाड़ों का सीना चीरा जा रहा है। प्लाटिंग के नाम पर पीपल का वर्षों पुराना पेड़ भी काट दिया गया। जिस पर प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने डीएफओ कालसी से फोन पर वार्ता कर उन्हें कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम समाज की भूमि का सीमांकन कराया जाएगा। गांव वालों का रास्ता रोकने का किसी को भी अधिकार नहीं है। उन्होंने इस मामले में उचित कार्यवाही कराने का ग्रामीणो का आश्वासन दिया। इस दौरान गंभीर सिंह रावत, डॉ. तुमन सिंह रोंछेला, भूपेन्द्र सिंह, किशन लाल, कमल रावत, नत्थन लाल नौटियाल, रहित नौटियाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।