Seeing beauty sali jija intentions became bad taking advantage darkness both them fled साली की खूबसूरती देख जीजा की नीयत हुई खराब, अंधेरे का उठाया फायदा, अब माथा पीट रहे ससुराल वाले, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsSeeing beauty sali jija intentions became bad taking advantage darkness both them fled

साली की खूबसूरती देख जीजा की नीयत हुई खराब, अंधेरे का उठाया फायदा, अब माथा पीट रहे ससुराल वाले

बरेली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ससुराल आए जीजा का अपनी नाबालिग साली पर दिल आ गया। साली भी जीजा को कुछ-कुछ पसंद करने लगी। इसकी जानकारी न तो युवक की पत्नी को थी और न ही उसके ससुराल वालों को।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 27 May 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
साली की खूबसूरती देख जीजा की नीयत हुई खराब, अंधेरे का उठाया फायदा, अब माथा पीट रहे ससुराल वाले

यूपी के बरेली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ससुराल आए जीजा का अपनी नाबालिग साली पर दिल आ गया। साली भी जीजा को कुछ-कुछ पसंद करने लगी। इसकी जानकारी न तो युवक की पत्नी को थी और न ही उसके ससुराल वालों को। दोनों चुपके-चुपके मिला भी करते थे। एक दिन साली की खूबसूरती पर जीजा की नीयत खराब हो गई। जीजा ने अंधेरे का फायदा उठाया और वो कर डाला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। अगले दिन जब दामाद की सच्चाई ससुर को पता चली तो वह दंग रह गया। ससुराल वाले माथा पीटने लगे। ससुर जब दामाद की शिकायत लेकर उसके घर पहुंचा तो वहां उसकी बड़ी बेटी को बच्चों समेत घर से निकाल दिया गया। इसके बाद ससुर थाने पहुंचा और पूरा मामला बताकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला शाही थाना क्षेत्र का है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने 10 साल पहले अपनी बड़ी बेटी की शादी रामपुर जिले के एक गांव में युवक से की थी। 24 मई को उसका दामाद घर आया था। वह सबके के साथ अच्छे से पेश आ रहा था। उस समय उसकी नीयत पर किसी को शक नहीं हुआ। रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर दामाद उसकी 15 साल की बेटी को ले गया। सुबह जब सभी लोग जागे तो घर में दामाद गायब मिला।

बेटी भी नहीं थी। इसके बाद पूरा मामला समझ आ गया। पीड़ित ने बताया कि दामाद की शिकायत लेकर जब वह उसके घर पहुंचा तो उसके घर वालों ने उल्टे उसे ही धमकाना शुरू कर दिया गया। इसके बाद उसकी बड़ी बेटी को उसकी तीन बेटियों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी और उसकी बेटी की तलाश कर रही है। जल्द ही दोनों को पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |