shooting academy coach Mohsin booked for gangrape of minor in Indore, fifth FIR registered नाबालिग को 15 दिन बंधक बनाकर रखा, किया गैंगरेप; इंदौर में मोहसिन के खिलाफ पांचवीं FIR, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़shooting academy coach Mohsin booked for gangrape of minor in Indore, fifth FIR registered

नाबालिग को 15 दिन बंधक बनाकर रखा, किया गैंगरेप; इंदौर में मोहसिन के खिलाफ पांचवीं FIR

इंदौर में रायफल शूटिंग अकादमी संचालित करने वाले मोहसिन पर दर्जनों लड़कियों के यौन शोषण का आरोप है। वह शूटिंग अकेडमी में निजी प्रशिक्षण का काम करता और इसी दौरान लड़कियों को अपने चंगुल में फंसा लेता था। इस अकादमी में 36 से ज्यादा लड़कियां ट्रेनिंग लेने आती हैं।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, इंदौर, मध्य प्रदेशTue, 27 May 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग को 15 दिन बंधक बनाकर रखा, किया गैंगरेप; इंदौर में मोहसिन के खिलाफ पांचवीं FIR

मध्य प्रदेश के इंदौर में शूटिंग अकेडमी संचालक और कोच मोहसिन खान के अलावा दो सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने नाबालिग के साथ गैंगरेप का नया मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने इस वारदात को लॉकडाउन के दौरान अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहसिन ने अपने दोस्त और उसके भाई के साथ मिलकर पीड़िता को 15 दिन तक बंधक बनाए रखा और गैंगरेप किया। मोहसिन के खिलाफ यह 5वां केस है।

मामले की जानकारी देते हुए एसीपी शिवेंदु जोशी ने कहा कि 'एक नाबालिग की शिकायत पर मोहसिन और दो अन्य फैजान और इमरान के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। इनमें से फैजान और इमरान भाई हैं। आरोपियों के खिलाफ अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने पॉक्सो, गैंगरेप और धार्मिक स्वतंत्रता कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।'

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वारदात के दौरान पीड़िता नाबालिग थी। उसके पिता की मौत हो चुकी है और वह मां के साथ घरेलू काम करती है। अपने बयान में उसने पुलिस को बताया कि एक परिचित के जरिए वह मोहसिन से मिली थी और फिर उसके फ्लैट पर काम करने लगी।' आगे उसने बताया कि 'फरवरी 2020 में मोहसिन ने मुझे गलत तरीके से छूना शुरू किया। वह मुझे अपनी गोद में बैठने के लिए कहता था। एकबार वह मेरे लिए नए कपड़े लाया और वहीं पर उसके सामने ही कपड़े बदलने को कहा। मना करने पर उसने मेरे साथ खूब मारपीट की थी। इसके बाद वह मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा और कई बार दुष्कर्म किया।' पीड़िता ने बताया कि मोहसिन के साथी फैजान और इमरान भी अक्सर वहां आते थे और उसे गलत तरीके से छूते हुए उसके साथ गलत व्यवहार करते थे।

अपनी शिकायत में पीड़िता ने आगे बताया कि 'लॉकडाउन के दौरान तीनों आरोपियों ने मुझे 15 दिन तक बंधक बनाकर रखा और अनेकों बार मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया। इस दौरान आरोपियों ने मेरे साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म भी किया।' पीड़िता ने आरोपियों पर अश्लील वीडियो दिखाने, उसकी मर्जी के बिना उसके वीडियो बनाने, उसे मांस खाने के लिए मजबूर करने और विरोध करने पर या किसी को बताने पर उसे और उसकी विधवा मां को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया। साथ ही पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने मुझसे धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करने और इमरान से शादी करने के लिए दबाव बनाया और इसके लिए पिस्तौल दिखाकर डराते हुए धमकियां भी दीं।

पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहसिन की एकेडमी में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और मोबाइल को जांच के लिए लैब में भेजा है। हालांकि पुलिस को शक है कि मोहसिन ने अपने मोबाइल फोन से काफी डाटा डिलीट कर दिया है, जिसकी रिकवरी के लिए उन्होंने साइबर विशेषज्ञों से संपर्क किया है। जबकि एक अन्य टीम उसके संपर्कों के बारे में जानकारी जुटा रही है और अन्य पीड़ितों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में आगे बताते हुए एसीपी शिवेंदु जोशी ने कहा, ‘न्यायिक हिरासत में बंद मोहसिन को सोमवार को अदालत में पेश किया गया और जहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। अब उससे गैंगरेप के नए मामले के संबंध में पूछताछ की जाएगी।’

उधर पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहसिन से बलात्कार, धोखाधड़ी और छेड़छाड़ से जुड़े तीन अन्य मामलों में दर्ज अलग-अलग FIR के सिलसिले में भी पूछताछ की जा रही है। मोहसिन की करतूतों के खुलासे के बाद शहर के कई संगठनों ने आरोप लगाया था कि मोहसिन बाहरी फंडिंग की मदद से लव जिहाद व लड़कियों को ब्लैकमेल करने का रैकेट चला रहा था। जिसके बाद किसी तरह की बाहरी फंडिंग का पता लगाने के लिए पुलिस उसके बैंक खातों की भी जांच कर रही है।

बता दें कि इंदौर में रायफल शूटिंग अकादमी संचालित करने वाले मोहसिन पर दर्जनों लड़कियों के यौन शोषण का आरोप है। वह शूटिंग अकेडमी में निजी प्रशिक्षण का काम करता और इसी दौरान लड़कियों को अपने चंगुल में फंसा लेता था। इस अकादमी में 36 से ज्यादा लड़कियां ट्रेनिंग लेने आती हैं।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|