ac was being run by bypassing meter there was commotion as soon as electricity checking team arrived know what happened मीटर बाइपास कर घरों में चला रहे थे एसी, बिजली चेकिंग टीम के पहुंचे ही मच गई खलबली; जानें फिर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsac was being run by bypassing meter there was commotion as soon as electricity checking team arrived know what happened

मीटर बाइपास कर घरों में चला रहे थे एसी, बिजली चेकिंग टीम के पहुंचे ही मच गई खलबली; जानें फिर

दो उपभोक्ताओं ने दुकानों पर बिजली कनेक्शन सही लिया था लेकिन दूसरी मंजिल पर मीटर बाइपास कर एसी का इस्तेमाल कर रहे थे। इस दौरान 48 उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए। जिन लोगों का बिल ज्यादा बकाया था, उन्हें बिजली कनेक्शन काटने को कहा गया तो कईयों ने बिल जमा कर दिया।

Ajay Singh संवाददाता, प्रयागराजTue, 27 May 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
मीटर बाइपास कर घरों में चला रहे थे एसी, बिजली चेकिंग टीम के पहुंचे ही मच गई खलबली; जानें फिर

यूपी के प्रयागराज में बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को लीडर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया तो खलबली मच गई। दुकानों पर कोई कमी नहीं मिली लेकिन घरेलू उपभोक्ता चोरी की बिजली से एसी चलाते हुए पकड़े गए। कुल पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग की ओर से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसडीओ पावर हाउस राजीव कुमार ने सोमवार को लीडर रोड पर दुकानों और घरों में जांच शुरू कराई। यहां पर उपभोक्ताओं ने अपने घर के अंदर मीटर लगाया था और बाहर स्मार्ट मीटर लगाने को तैयार न थे। बिजली कर्मियों से हुई नोकझोंक के बाद कार्रवाई तेज हुई। एसडीओ ने बताया कि पांच घरों में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी पकड़ी गई।

ये भी पढ़ें:आधा UP हीट इंडेक्स के डार्क रेड जोन में, नया पैटर्न; कम तापमान में ज्यादा गर्मी

दो उपभोक्ताओं ने दुकानों पर बिजली कनेक्शन सही लिया था लेकिन दूसरी मंजिल पर मीटर बाइपास कर एसी का इस्तेमाल कर रहे थे। इस दौरान 48 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए गए। इन लोगों का बिल ज्यादा बकाया था, उन्हें बिजली कनेक्शन काटने को कहा गया तो कईयों ने बिल जमा कर दिया। इस बीच किसी ने अफवाह उड़ा दी कि एक क्लीनिक में बिजली चोरी पकड़ी गई है। हालांकि अधिकारियों ने इसका खंडन किया।

बाई का बाग में आज से दो दिन होगी बिजली कटौती

प्रयागराज के बाई का बाग में 27 और 28 मई को सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान मोहल्ले में केबल व पोल लगाने का काम होगा। सुबह दस से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। उधर, कल्याणी देवी उपखंड के अवर अभियंता लवकुश बिंद ने बताया कि 27 व 28 मई को दरियाबाद व सदियाबाद मुहल्ले में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़ें:आधा UP हीट इंडेक्स के डार्क रेड जोन में, नया पैटर्न; कम तापमान में ज्यादा गर्मी

फाफामऊ में टीम ने 32 बकायेदारों की केबल काटी

फाफामऊ में बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 32 बकायेदारों की केबल काट दी गई। आठ लोगों का मीटर केबल उतार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा। 36 घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया और 5.10 लाख की राजस्व वसूली की गई। यह जानकारी अवर अभियंता वीपी रॉव ने दी है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |